जयपुर। राजस्थान के बीकानेर के महाजन थाना क्षेत्र में भारतमाला हाईवे पर 2 ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस मामले में ड्राइवर जिंदा जल गया। वहीं इस मामले में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 2 घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि बीकानेर जिले से गुजरने वाले जामनगर- अमृतसर एक्सप्रेस हाईवे पर जैतपुर के ट्रक खराब होने के बाद ट्रक ड्राइवर व खलासी ट्रक की मरम्मत करने में लगे हुए थे। तभी अचानक पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। पीछे से आ रहा ट्रक इतनी तेज रफ्तार में था कि पास ही खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। घटना में पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रक में ट्रक ड्राइवर की अंदर जलकर ही मौत हो गई। वहीं बाहर खड़े ट्रक को ठीक कर रहे ट्रक चालक और परिचालन समेत 3 लोग बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं। घटना से मिली जानकारी के मुताबिक महाजन थाना पुलिस ने दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचते ही दोनों ट्रकों में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
क्रेन की मदद से ट्रकों को हटवाया गया
कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया। फिलहान दोनों ट्रकों को पुलिस ने क्रेन की मदद से हटवाने की कोशिश की है। इस हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों से जाम लग गया है। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई हैं। इस हादसे में घायल लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है।