Thursday, November 21, 2024

Good News : भक्तों के लिए गुड न्यूज़, खाटू श्याम तक चलेगी ये स्पेशल गाड़ी, देखें लिस्ट

जयपुर : राजस्थान के सीकर जिला में स्थित बाबा श्याम मंदिर में दर्शन करने रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में यहां पहुंचने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. खाटूश्याम में भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. बाबा खाटू आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए रेलवे 2 जुलाई से रेवाड़ी रींगस विशेष ट्रेन शुरू करने जा रही है। ऐसे में भक्तों को मंदिर पहुंचने में परेशानी नहीं होगी।

इस तारीख को चलेगी ये स्पेशल गाड़ी

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने पुष्टि की है कि ट्रेन नंबर 09637 रेवाड़ी-रींगस विशेष गाड़ी 2, 6, 7, 13, 14, 17, 20, 21, 27, 28 और 31 जुलाई को (11 ट्रिप) चलेगी. ये गाड़ी रेवाड़ी से 11.40 बजे चलेगी जो 14.40 बजे रींगस स्टेशन पहुंचेगी. इसके बाद 13.11 बजे डाबला स्टेशन पार करते हुए 13.13 बजे प्रस्थान करेगी. यहां सिर्फ दो मिनट ही ट्रेन रुकेगी।

रेवाड़ी-रींगस विशेष ट्रेन दोपहर 13.27 बजे पहुंचेगी

बता दें कि रेवाड़ी-रींगस विशेष ट्रेन मांवडा में दोपहर 13.27 बजे पहुंच जाएगी, जो 13.29 बजे वहां से रवाना होगी. नीमकाथाना स्टेशन पर ट्रेन 13.37 बजे पहुंचेगी और 13.39 बजे यहां से रवाना होगी. वहीं कांवट में 13.55 बजे पहुंचेगी, श्रीमाधोपुर स्टेशन पर 14.11 बजे, रींगस स्टेशन पर 14.40 बजे पहुंचेगी.

ट्रेनों के संचालन का समय

रेलवे के अनुसार, ट्रेन नंबर 09638 रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 2, 6, 7, 13, 14, 17, 20, 21, 27, 28 और 31 जुलाई को (11 ट्रिप) रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. रास्ते में ट्रेन श्रीमाधोपुर स्टेशन पर 15.10 बजे पहुंचकर 15.12 बजे प्रस्थान करेगी. -इस ट्रेन का कांवट पहुंचने का समय 15.26 रहेगा. यहां से 15.28 पर रवाना होगी. नीमकाथाना में 15.52 पर पहुंचकर 15.54 बजे प्रस्थान करेगी. मांवडा में 16.04 पर पहुंचकर शाम 16.06 बजे रवाना होगी.

Ad Image
Latest news
Related news