Thursday, November 21, 2024

Budget: बजट के लिए युवाओं ने सीएम को दिया धन्यवाद, शेयर की तस्वीर

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपने बजट में युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। जिसके चलते आने वाले 4 साल में 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की ऐलान किया हैं। इसके साथ-साथ युवाओं के उत्थान के लिए कई बड़ी बातों का जिक्र बजट में किया गया है। बजट पेश होने के बाद जब राजस्थान के सीएम अपने घर पहुंचे तो कई सारे युवाओं ने उनके आवास पर जाकर उनका अभिवादन किया। इस पर सीएम का कहना है कि युवा देश के सुनहरे भविष्य का इतिहास है। युवाओं का यह उत्साह राज्य के उन्नति के लिए एक नया लेख लिखेगा। सरकार युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।

युवाओं की प्रतिभा को उभारा जाएगा

सीएम ने बजट पेश होने के बाद युवाओं की आभार सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बजट में युवाओं को इस वर्ष में 1 लाख नौकरियां देने की घोषणा की गई है। राज्य सरकार सार्वजनिक, निजी और व्यावसायिक सहित सभी क्षेत्रों में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरी देने के लिए काम करेगी। राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं की प्रतिभा में कोई कमी नहीं है। बस जरूरत है उसकी प्रतिभा को सामने लाने की। सरकार की महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, संभाग स्तर पर स्पोर्ट्स कॉलेज और ‘खेलो राजस्थान यूथ गेम्स’ जैसी घोषणाओं के जरिए युवाओं की प्रतिभा को सामने लाया जाएगा।

सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की

मुख्यमंत्री का कहना है कि पूर्व सरकार के समय में युवाओं के सपने को ठुकराया गया है। पेपरलीक जैसे मामलों ने युवाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है। भजनलाल सरकार युवाओं का दर्द समझते है। पेपरलीक जैसे मामलों में सरकार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगी, उन्हें किसी भी तरीके से बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से तस्वीर साझा कर लिखा है कि हमारा संकल्प – सशक्त युवा, विकसित राजस्थान. ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’। आज मुख्यमंत्री आवास पर हज़ारों की संख्या में पधारे युवा साथियों ने आभार प्रकट किया, जिसके लिए मैं आप सभी का अभिनंदन प्रकट करता हूं। हमारी सरकार प्रदेश के प्रत्येक युवा के कल्याण व सर्वांगीण विकास के हमेशा कार्य करेंगी।

Ad Image
Latest news
Related news