Sunday, September 8, 2024

Indian Railways: यात्रियों के लिए खुशखबरी, खूबसूरत वादियों से होकर गुजरेगी ट्रेन

जयपुर। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन चलाई गई है। यात्रियों के लिए चलाई जा रही भगत की कोठी-न्यू तिनसुकिया स्पेशल ट्रेन से राजस्थान के यात्रियों को असम तक सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी। जोधपुर डीआरएम पंकजकुमार सिंह के मुताबिक, गाड़ी संख्या 05920 भगत की कोठी- न्यू तिनसुकिया साप्ताहिक स्पेशल भगत की कोठी से 26 जुलाई से 16 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को सुबह साढ़े पांच बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 4 बजे न्यू तिनसुकिया पहुंचेगी।

हर सोमवार को चलेगी ट्रेन

वापसी में गाड़ी नंबर 05919 न्यू तिनसुकिया से 29 जुलाई से 12 अगस्त तक हर सोमवार को दोपहर 12.45 बजे रवाना होकर गुरुवार सुबह 7.15 बजे अपने गंतव्य भगत की कोठी पहुंचेगी। सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के मुताबिक इस ट्रेन में 2 थर्ड एसी, 8 जनरल डिब्बे ,11 स्लीपर और 2 गार्ड डिब्बों समेत कुल 23 कोच होंगे। ट्रेन आवागमन के दौरान महाजन, मेड़ता रोड, सूरतगढ़, नागौर, नोखा, बीकानेर, लालगढ़, लूणकरणसर, पीलीबंगा, हनुमानगढ़, संगरिया मंडी डबवाली, बठिंडा, मनसा, बुढलाढा, बरेटा, जाखल, टोहाना, जींद, रोहतक, बहादुरगढ़, शकूरबस्ती, दिल्ली किशनगंज, दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबांकी, गोंडा, बस्ती,गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, आजमगढ़ रोड,सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय और कई अन्य जंक्शन स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

खूबसूरत वादियों का मिलेगा आनंद

यह ट्रेन खूबसूरत वादियों से होकर गुजरेगी। जिससे इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्री शानदार नजारों का आनंद उठा सकेंगे। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को असम की सुंदर वादियों के नजारे देखने को मिलेंगे। यात्री ट्रेन में बैठे इन
वादियों का आनंद ले सकते है।

Ad Image
Latest news
Related news