Wednesday, October 30, 2024

Governor: हरिभाऊ किसनराव बागड़े राज्यपाल के रूप में आज लेंगे शपथ,मंदिर पहुंचकर लिया आशीर्वाद

जयपुर। राज्य के नए मनोनीत राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े आज शाम 4 बजे अपने पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण से पहले उन्होंने गोविंद देव जी मंदिर पहुंचकर भगवान की पूजा की और उनसे आशीर्वाद लिया । मनोनीत राज्यपाल के गोविन्द देव जी मंदिर पहुंचने पर प्रदेश की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने उनकी अगवानी की और गोविंद देव जी की तस्वीर भेंट की।

मुख्य न्यायाधीश दिलाएंगे शपथ

मुख्य न्यायाधीश मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव नवनियुक्त राज्यपाल को शपथ दिलवाएंगे। शपथ समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मंत्रिपरिषद के सदस्य, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और विधायक मौजूद रहेंगे। राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े मंगलवार दोपहर हवाई यात्रा के जरिए जयपुर पहुंचे। विमान से उतरते ही यहां उनका मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने स्वागत किया। इसके बाद बागड़े राजभवन पहुंचे। हवाई अड्डे व राजभवन में उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

सदस्यों से परिचय कराया

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत, डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा,कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस महानिदेशक यूआर साहू और पुलिस अधिकारियों ने भी राज्यपाल की अगवानी की। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रिमंडल के सदस्यों का नवनियुक्त राज्यपाल बागड़े से परिचय कराया।

Ad Image
Latest news
Related news