Saturday, November 23, 2024

Electricity: बिजली की बढ़ती मांग और बिलों से लोगों को लगेगा झटका, नई दरे लागू

जयपुर। राजस्थान में बिजली आपूर्ति की नई दरें लागू हो गई हैं। राजस्थान बिजली नियामक आयोग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक यूनिट दरों में तो किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, लेकिन निश्चित चार्ज में वृद्धि की गई है। 1 अगस्त से
शुरू हुई नई व्यवस्था के बाद अब सितंबर व अक्टूबर माह में आने वाले बिजली के बिल ग्राहकों को अच्छा-खासा झटका दे सकते हैं।

बिजली आपूर्ति में बढ़ोत्तरी

ग्रामीण इलाकों में चलने वाले उद्योगों को मिलने वाली छूट भी नए टैरिफ प्लान में बदलाव किया गया है। जहां अब तक रात को बिजली उपभोग करने वाले उद्योगों को 7.5 फीसदी की छूट प्राप्त होती थी,तो वहीं अब उन्हें दिन के समय में 12 से 4 बजे के बीच बिजली उपयोग करने पर छूट का प्रावधान रखा गया है। इस समय बिजली इस्तेमाल करने वाले औद्योगिक उपभोक्ताओं को यूनिट दरों में 10 फीसदी की छूट दी जाएगी। 11 केवी लाइन के घरेलू कनेक्शन पर भी प्रति केवी 250 रुपए से बढ़ाकर 275 रुपए प्रति केवी कर दिया गया है।

बिजली आपूर्ति में बढ़े दाम

घरेलू विद्युत कनेक्शन पर 5 किलोवाट तक 300 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 330 रुपए 200 यूनिट तक की खपत पर बढ़ा दिए गए हैं। जबकि 200 से 500 यूनिट की बिजली के उपभोग पर 380 से बढ़ाकर 420 रुपए कर दिए है। बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी के चलते 50 यूनिट तक खपत पर बीपीएल उपभोक्ताओं से 100 रुपए की जगह बढ़ाकर 150 रुपए वसूल किए जाएंगे। जबकि 50 यूनिट तक खपत पर सामान्य उपभोक्ता से 125 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए वसूल होंगे। 150 यूनिट तक खपत पर फिक्स चार्ज 230 रुपए से बढ़ाकर 250 रुपए कर दिए गए हैं। 300 यूनिट तक खपत पर 275 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए किए गए हैं। इसी तरह 500 यूनिट का उपभोग करने पर 345 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए और 500 यूनिट से ज्यादा का उपभोग करने पर 400 रुपए की जगह अब 450 रुपए फिक्स चार्ज वसूल किया जाएगा। ऐसे में इन बढ़ी हुई दरों का बीपीएल परिवारों
पर भी आर्थिक रूप से भार बढ़ जाएगा।

Ad Image
Latest news
Related news