Sunday, September 15, 2024

Water Level Rises: राजस्थान के लूनी नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे कई लोग, रेस्क्यू कर निकाले जा रहे

जयपुर : पश्चिमी राजस्थान में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण हर तरफ पानी ही पानी है। नदियां भी उफान पर हैं। पाली बांध ओवरफ्लो होने से बारिश का पानी जोधपुर की तरफ आ रहा है। बांडी नदी और लूनी नदी में जलस्तर बढ़ गया है। तेज बहाव के कारण करन्याली गांव के फेकरियां की सरहद पर खेत की ढाणी में रहने वाले एक ही परिवार के करीब 13 लोग लूनी नदी के तेज बहाव में फंस गए।

प्रशासन विभाग अलर्ट मोड पर

प्रशासन विभाग को लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली तो, प्रशासन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया। प्रशासन और स्थानीय गोताखोर और भारत मालवीय ने अपनी टीमों के साथ मिलकर रेस्क्यू शुरू किया। प्रशासन की मदद से 9 घंटे की रेस्क्यू अभियान के बाद 13 लोगों को बचाया गया।

प्रशासन और SDRF टीम की मदद से हुआ संभव

प्रशासन और SDRF टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा किया। बताया जा रहा है कि ये लोग सोमवार रात से पानी में फंसे हुए थे। प्रशासन को खेतों में लगे सोलर एनर्जी से इनके फंसे होने की सूचना मिली। मंगलवार शाम 5:00 बजे से पहले पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय गोताखोरों के साथ मिल कर इस ऑपरेशन में सफलता पाई।

रेस्क्यू कर लोगों को निकाला गया

बता दें कि फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया, लेकिन पानी का जलस्तर बढ़ने और बहाव तेज होने की वजह से रात को SDRF टीम की सहायता ली गई. रात को करीब 1 बजे 13 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. सभी को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।

Ad Image
Latest news
Related news