Sunday, November 3, 2024

Bharat Bandh: भारत बंद को लेकर राजस्थान के 16 जिलों में शिक्षण संस्थान में अवकाश, भरतपुर में इंटनेट सेवा भी बंद

जयपुर। राजस्थान में एससी-एसटी और भीम आर्मी ने बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया है। प्रदेश में जयपुर, कोटा, दौसा, जयपुर ग्रामीण, नीमकाथाना, जोधपुर, और डीग समेत 16 जिलों में विद्यालयों की छुट्टी रहेगी। वहीं भरतपुर में इंटनेट सेवा बंद रहेगी। सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूल बंद रहेंगे।

सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद

जयपुर में सभी कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे। यूनिवर्सिटी के सभी एग्जाम स्थगित किए गए है। दूसरी तरफ राजस्थान कांग्रेस ने एससी-एसटी के बंद को अपना समर्थन दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शांति बनाए रखने की अपील की है। गृह विभाग ने सभी जिला कलेक्टर और एसपी को निर्देश जारी किए है। भारत बंद के चलते राजस्थान में बाड़मेर समेत कई जिलों में भी 12 कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 21 अगस्त का अवकाश प्रदान किया है। भारत बंद को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों और सभी कोचिंग संस्थान व लाइब्रेरी में भी छुट्टी घोषित की गई है। जारी आदेशों में कहा गया है कि यह छुट्टी केवल विद्यार्थियों के लिए दी गई है। बाकी सभी स्टाफ तय समय सीमा पर स्कूल में मौजूद रहेंगे।

कानून व्यवस्था के लिए दिशा-निर्देश

दूसरी ओर भारत बंद को लेकर राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने राजस्थान में कानून व्यवस्था, यातायात संचालन और शांति बनाए रखने के लिए की गई व्यवस्था की सोमवार को सचिवालय में आयोजित बैठक की समीक्षा की है। समीक्षा में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए थे। दौसा जिला क्लेक्टर देवेंद्र कुमार ने भारत बंद को लेकर आदेश जारी कर बताया कि उच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण को लेकर दिए गए निर्देश के विरोध में विभिन्न संगठनों ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है।

Ad Image
Latest news
Related news