Thursday, November 14, 2024

Accused: चोर कहकर पुकारता था बॉस, चोरी का लगाया था झूठा इलजाम, दुखी कर्मचारी ने की खुदकुशी

जयपुर। राजस्थान के कोटा जिले से भावुक करने वाली खबर सामने आई है। एक सेल्समैन ने मानसिक रूप से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। यह मामला कोटा से सामने आया है। 40 साल के विजयपाल जनकपुरी इन्द्रा कॉलोनी के स्थानीय निवासी थे। अपनी जॉब से परेशान होकर दुखी कर्मचारी ने अपने ही घर पर जहर खाकर जान दे दी।

झूठे आरोपों में थाने बुलाया जाता था

मृतक विजयपाल के घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने आरोप लगाया है कि बॉस को लगता था कि मैं चोर हूं। वह बार-बार मुझे कहकर बुलाते थे। पुलिस को भी मुझ पर भरोसा नहीं था। झूठे आरोपों में उसे बार-बार थाने में बुलाकर परेशान किया जाता है। जैसे ही पुलिस को आत्महत्या की सूचना मिली। पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मैनें कील तक नहीं चुराई- कर्मचारी

सेल्समैन ने अपनी जान देने से पहले सुसाइड नोट में लिखा था। उसने सुसाइड नोट में लिखा था मालिक चोर कहता है, इसलिए मैं अपनी जान दें रहा हूं। मृतक की पत्नी की शिकायत पर अब पुलिस ने शोरूम मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। महिला ने शोरूम मालिक पर पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। उसने आगे लिखा कि मैंने कोई चोरी नहीं की। मैं इस गोदाम में 19 साल से काम कर रहा हूं। मैनें एक कील भी नहीं चुराई, लेकिन उन लोगों ने मुझे ही चोर समझ लिया।

Ad Image
Latest news
Related news