जयपुर: राजधानी जयपुर में अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामूहिक गोठ कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal) ने शिरकत की. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरधीचंद शर्मा व महासभा पदाधिकारियों ने सीएम शर्मा को 51 किलो की माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। (CM Bhajan Lal) मुख्यमंत्री ने प्रतिभाओं का सम्मान भी किया. मौके पर सीएम भजनलाल ने युवाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया।
सीएम भजनलाल ने दिया भरोसा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने सभी समाज के विद्यार्थियों की उन्नति के लिए छात्रावासों के लिए जमीन आवंटित करने का आश्वासन दिया. उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान सरकार दस लाख युवाओं को नौकरी देगी. जिसमें चार लाख सरकारी और छह लाख निजी क्षेत्र में नौकरी देने का काम करेंगे. कौशल विकास के क्षेत्र में युवाओं को बढ़ावा दिया जायेगा।
ये दिग्गज रहे कार्यक्रम में मौजूद
अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामूहिक गोठ कार्यक्रम के दौरान जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, लालसोट विधायक राम विलास डूंगरपुर, जमवारामगढ़ विधायक महेंद्रपाल मीना, प्रदेश भाजपा महासचिव मुकेश दाधीच एवं सचिवालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश शर्मा भी शामिल हुए.