Thursday, October 3, 2024

Accident: खारी नदी के पुल पर हुआ हादसा, मजदूरों से भरी पिकअप नदी में गिरी

जयपुर। केकड़ी क्षेत्र के धून्धरी गांव के पास खारी नदी के पुल पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां मजदूरों से भरी एक पिकअप गाड़ी नदी में गिर गई। यह हादसा तब हुआ जब पिकअप धून्धरी और टाकांवास गांव के बीच स्थित पुलिया से गुजर रही थी।

फसल काटने जा रहे थे मजदूर

पिकअप गाड़ी में सवार मजदूर बाजरा की फसल काटने जा रहे थे और अधिकांश मजदूर पिकअप के केबिन के ऊपर बैठे हुए थे। अचानक गाड़ी बेकाबू हो गई और नदी में जा गिरी। जिससे गाड़ी और उसमें सवार सभी मजदूर पुलिया से नीचे नदी मे जा गिरे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। जहां राहत और बचाव कार्य जल्दी ही शुरू किया गया। नदी में गिरे मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

घायलों के पुष्टि नहीं

इस हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं। फिलहाल इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। इसमें कई मजदूरों के घायल होने की शंका है। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। साथ ही मजदूरों को बाहर निकालने के लिए राहत बचाव कार्य शुरु किया। नदी में गिरे मजदूरों को बाहर निकालने के प्रयास जारी है। इस मामले में कितने लोग घायल अभी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Ad Image
Latest news
Related news