जयपुर। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां अपने बेटे की प्रताड़ना से दुखी होकर 70 साल के बुढ़े माता-पिता ने अपने घर की पानी की टंकी में कूदकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी करने से पहले बुजुर्ग दंपत्ति ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसे दीवार पर चिपका दिया। सुसाइड नोट में दंपत्ति ने अपने ऊपर हुए जुल्मों के बारे में बताया है।
घर की टंकी से शव बरामद किया
दंपति के सुसाइड नोट से पता चला कि दंपति के बेटे और उनकी बहुओं ने उन्हें कई बार बुरी तरह से पीटा है। बेटे- बहू ने उन्हें धमकाया और कहा कि अगर उन्होंने पुलिस को कुछ बताने की कोशिश की तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। दंपती को कई दिनों तक उन्हें भूखा भी रखा गया। बच्चों ने अपनी ही मां से कटोरा लेकर सड़क पर भीख मांगने के लिए भी कहा। 70 साल के हजारीराम बिश्नोई और उनकी 68 साल की पत्नी चावली देवी के शव को उनके घर के अंदर एक पानी की टंकी से बरामद किया गया। जो कि करणी कॉलोनी में स्थित है।
बच्चों पर मारपीट का आरोप लगाया
इस दंपति के चार बच्चे थे। जिसमें दो बेटे और दो बेटियां है। अपने दो पन्ने के सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि उनके एक बेटे राजेंद्र ने उन्हें तीन बार और दूसरे बेटे सुनील ने दो बार दंपति को पीटा है। नोट में बड़े बेटे राजेंद्र और उसकी पत्नी रोशनी का नाम लिखा गया है। इसके अतिरिक्त छोटे बेटे सुनील और उसकी पत्नी का भी जिक्र किया गया है। यही नहीं दंपत्ति ने अपनी बेटी मंजू और सुनीता का भी जिक्र किया है और रिश्तेदारों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने ही उनके बच्चों को संपत्ति के लिए उकसाया था।
कार और मकान पर किया कब्जा
बुजुर्ग दंपत्ति ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उनके बच्चों ने धोखाधड़ी करके तीन प्लॉट और कार का मालिकाना हक उनसे छीन लिया है। बुजुर्ग दंपत्ति ने बताया कि कैसे कार का मालिकाना हक छीनकर राजेंद्र, मंजू और सुनीता को ट्रांसफर कर दी गई, जबकि सुनील और उसकी पत्नी अनीता ने करणी कॉलोनी में एक घर कब्जा कर लिया।