Wednesday, October 30, 2024

Bomb explosion: 13 साल के बच्चे की बम विस्फोट से हुई मौत, बम बनाने के लिए मांगे थे मां से पैसे

जयपुर। राजस्थान के झूंझूनूं जिले में दीवाली से पहले दुखद खबर सामने आई है। जहां एक 13 साल के बच्चे की बम विस्फोट से जान चली गई। हादसे की वजह लापरवाही बताई जा रही है। हरियाणा के नजदीक सूरजगढ़ कस्बे में टीनेजर हिमांशु की जान चली गई। हादसे की वजह पटाखे का फटना बताया जा रहा है।

दोस्त की मदद से बनाया पटाखा

किशोर कथित तौर पर अपने परिवार की जानकारी के बिना पटाखे बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री सल्फर और पोटेशियम को मिलाकर दोस्त की मदद कर रहा था। दोस्त की मदद से पटाखा बनाया था। नाबालिग ने मिक्सचर को कांच की बोतल में रखा और पटाखे बनने के बाद इसे फोड़ने की योजना बनाई थी। हिंमाशु की मां रेखा ने बताया कि उनके बेटे ने जूस और चॉकलेट खरीदने के लिए उससे 100 रुपए मांगे थे।

मिक्सचर को जला दिया

उसने इन पैसों से सल्फर और पोटाश खरीदा और घर पर ही उन्हें पीसकर तैयार कर लिया। हिमांशु अपने चाचा के घर गया। जहां उसने और उसके दोस्त ने पटाखों के साथ एक्सपेरिमेंट करना शुरू कर दिया। बाद में उसने कांच की बोतल और बैग को अपनी जेब में रख लिया। टीओआई के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोस्त ने एक पटाखा जलाया और उससे निकली चिंगारी ने हिमांशु की जेब में रखे मिक्सचर को जला दिया।

बाई जांघ फट गई

धमाका इतना जोरदार था कि बोतल के टुकड़े और जेब में रखे पटाखे के विस्फोट से हिंमाशु की बाई जांघ फट गई। किशोर को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और बाद में गंभीर हालत होने पर उसे एसएमएस अस्पताल में रेफर किया। जहां बीते दिन उसकी मौत हो गई।

Ad Image
Latest news
Related news