Thursday, November 21, 2024

समाज का भला नहीं…दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट के विरोध में बोले बीजेपी नेता बालमुकुंद

जयपुर: इन दिनों इंडिया के कई शहरों में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट चल रहे हैं। इससे पहले लंदन में दिलजीत दोसांझ का म्यूजिक कॉन्सर्ट हुआ. हाल ही में उन्होंने दिल्ली में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट किया था. अब उनका कॉन्सर्ट राजस्थान में होने जा रहा है. इस बीच बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट का विरोध किया है.

बालमुकुंद ने कहा समाज का भला नहीं होगा

राजस्थान बीजेपी विधायक बालमुकुंद ने रविवार 3 नवंबर को जयपुर के जेईसीसी ग्राउंड में होने वाले दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट का विरोध करते हुए कहा कि ऐसे बेकार कार्यक्रम आयोजित करने से समाज का भला नहीं होगा.

कॉन्सर्ट को बताया हास्यास्पद कार्यक्रम

बालमुकुंद ने कहा कि सबका अपना-अपना मनोरंजन है लेकिन मैं सनातनी हूं। मेरा मानना ​​है कि भजन सत्संग का आयोजन होना चाहिए. सत्संग में जीवन में कुछ अच्छा करने के लिए अच्छे वचन और मार्गदर्शन मिलता है। ऐसे हास्यास्पद कार्यक्रम से समाज को कोई लाभ नहीं मिलने वाला है.

ऐसे कार्यक्रमों से सहमत नहीं

बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि मैं सनातनी हूं. हमारी प्रेरणा के स्रोत भगवान श्री राम हैं, भगवान श्री कृष्ण, स्वामी विवेकानन्द और महात्मा गांधी जैसे व्यक्तित्व हैं जिनसे हमें प्रेरणा मिलती है लेकिन इन जैसे लोगों का हमारी संस्कृति और परंपराओं से कोई संबंध नहीं है। इसलिए मैं ऐसे कार्यक्रमों से सहमत नहीं हूं.

दिल्ली में कॉन्सर्ट के बाद दिखा गंदगी

बीजेपी नेता बालमुकुंद ने पिछले कॉन्सर्ट में अव्यवस्था और गंदगी पर कहा कि ये आपकी और हमारी जिम्मेदारी है कि जयपुर में कॉन्सर्ट के दौरान माहौल न बिगड़ें . शो के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसके लिए प्रशासन को पूरी तैयारी करनी होगी.”

Ad Image
Latest news
Related news