जयपुर। राजस्थान में 7 सीटों पर उप चुनाव होने है। उप चुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है। सभी दलों और उम्मीदवारों ने प्रचार में अपना पूरा दम-खम लगाया है। इसी कड़ी में सभी नेता विरोधियों पर हमला बोल रहे हैं। इसी क्रम में ताजा बयान टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद हरीश मीणा ने कांग्रेस के ही बागी नेता नरेश मीणा पर किया है।
नरेश मीणा को बताया उठाईगिर
उन्होंने अपने भाषण में नरेश मीणा को उठाईगिर बताया है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि हमें ऐसे उठाईगिरों से ईमानदारी का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। उपचुनाव में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर नरेश मीणा देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया। जिस वजह से कांग्रेस ने उन्हें सस्पेंड भी कर दिया है। बताया जा रहा है कि नरेश मीणा के निर्दलीय चुनाव लड़ने के फैसले से कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद मीणा की मुश्किले बढ़ सकती है।
नरेश मीणा पर की अभद्र टिप्पणी
वहीं, जातिगत समीकरणों को देखते हुए भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर की भी टेंशन हो गई हैं। बता दें कि देवली-उनियारा में प्रचार के दौरान एक सभा में सांसद हरीश मीणा नरेश मीणा को चोर और उठाईगिरा कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में हरीश मीणा ने नरेश मीणा के लिए कहा कि, “ये भाड़े के लोग 10 को ही चले जाएंगे…जो आदमी कभी मुरारी लाल मीणा को गाली देता है, कभी प्रमोद जैन भाया को गाली देता है, कभी शांति धारीवाल को, छबड़ा में करण सिंह जी को हरा दिया…है कौन ये, क्या संस्कार है इसके…हमें ऐसे उठाईगिरों और चोरों से ईमानदारी का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए।”