जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में पीएचईडी का नया फरमान आया है। इस फरमान से बवाल मचा हुआ है। जारी फरमान में कहा गया है कि अगर उपभोक्ताओं ने पानी का बिल नहीं भरा तो उनकी संपत्ति को जब्त कर लिया जाएगा। 33 हजार उपभोक्ताओं पर 8 करोड़ रुपए का पानी का बिल बकाया है।
जलदाय विभाग सख्त
बाड़मेर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता के.के गुप्ता के शहर में पानी के बाकी बिल को लेकर मुख्यालय सख्त है। इसको लेकर बीते दिन अभियान चलाया शुरू किया जाएगा। बकाया बिल जमा न होने पर फाइन वसूलने, कनेक्शन काटने और शिकायत दर्ज कराने को लेकर कार्रवाई की जाएगी। बाड़मेर में पिछले कई साल से पानी का बिल नहीं चुकाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। जन अभियात्रिकी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक शहर में 33 हजार उपभोक्ताओं के 8 करोड़ रुपए के बिल नहीं भरे गए हैं।
250 से ज्यादा कनेक्शन काटें
अब इन उपभोक्ताओं से राशि वसूलने के लिए 11 नवंबर से अभियान शुरू किया जाएगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल का कहना है कि विभाग पूरे शहर में अभियान चलाएगा। अभियान के तहत मुख्य रुप से यह निश्चित किया जाएगा कि अवैध कनेक्शन पाए जाने पर कनेक्शन काटकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई जाएगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने अवैध कनेक्शन काटने को लेकर 5 अक्टूबर से अभियान चालाया हुआ है। जिसके तहत 250 से ज्यादा पानी कनेक्शन काटे गए हैं।