Thursday, November 21, 2024

Ragging: बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में जूनियर स्टूडेंट्स की रैगिंग, कमेठी ने जांच के दिए निर्देश

जयपुर। बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग करने पर 14 सीनियर स्टूडेंट्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 8 सीनियर छात्रों को हॉस्टल से निकाल दिया गया है। 6 छात्राओं को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। अभी मामले की जांच जारी है। दोषी पाए जाने वाले सीनियर स्टूडेंट्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हॉस्टल में बुलाकर रैगिंग की

मेडिकल कॉलेज में सीनियर स्टूडेंट्स के एक ग्रुप ने जूनियर स्टूडेंट्स को हॉस्टल में बुलाकर उसकी रैगिंग की। इसकी जानकारी जब कॉलेज प्रशासन को हुई तो, उन्होंने जूनियर स्टूडेंट्स को कैबिन में बुलाकर उससे पूछताछ की। जूनियर स्टूडेंट्स ने रैगिंग करने वाली सीनियर स्टूडेंट्स का नाम बताने से मना कर दिया। कॉलेज प्रशासन के आश्वासन के बाद रैगिंग करने वाले स्टूडेंट्स का नाम बताया। जूनियर स्टूडेंट ने बताया कि जूनियर स्टूडेंट्स को धमकी दी गई थी कि रैगिंग के बारे में किसी को बताएं।

वॉर्निंग देकर छोड़ दिया

अगर वो ऐसा करती है तो उन्हें कल्चरल प्रोग्राम में हिस्सा लेने नहीं दिया जाएगा। कॉलेज प्रशासन ने आरोपी स्टूडेंट्स को वार्निंग लेटर देकर छोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज में जूनियर स्टूडेंट्स के साथ रैगिंग के मामले में शिकायतें कॉलेज प्रशासन से शिकायत की गई थी, जिसके बाद एंटी रैगिंग कमेटी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए इसकी जांच की। 2 सीनियर छात्रों का रैगिंग करते हुए का वीडियो भी सामने आया था। उन्हें 2 महीने के लिए और बाकी 6 छात्रों को 15 दिन के लिए हॉस्टल से रेस्टिकेट कर दिया है।

जांच के दिए निर्देश

रैगिंग के मामले में कॉलेज प्रशासन ने राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल डॉक्टर बीएल मंसूरिया, सहायक प्राचार्य डॉ. दिनेश परमार, डॉ.अरविंद चांदोरा, डॉ.महावीर चोयल, डॉ.अभिजीत जोशी, डॉ. दीपक तंवर डॉ. एमएल.खत्री और डॉ.ज्योति पांडे समेत कई अन्य सदस्यों की एंटी रैगिंग कमेटी गठित कर जांच करने के निर्देश दिए हैं।

Ad Image
Latest news
Related news