Thursday, November 21, 2024

बीजेपी के प्रचार का तरीका खतरनाक…अशोक गहलोत ने निर्वाचन आयोग पर उठाए कई सवाल

जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुखिया और महाराष्ट्र में कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने बीजेपी को लेकर हमला बोला है। अशोक गहलोत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रचार का तरीका बेहद खतरनाक है जबकि कांग्रेस मुद्दों पर आधारित प्रचार कर रही है. अशोक गहलोत ने निर्वाचन आयोग पर लोकतंत्र को बचाने में अपनी भूमिका नहीं निभाने का आरोप भी लगाया है.

गहलोत ने महाराष्ट के कानून-व्यवस्था को बताया खराब

मीडिया एजेंसी से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि कांग्रेस बार-बार चाहती है कि चुनावी प्रचार मुद्दा आधारित हो। महंगाई, बेरोजगारी और भ्र्ष्टाचार का मुद्दा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट में कानून-व्यवस्था की स्थिति अधिक खराब है। बीजेपी के लोग ध्रुवीकरण कर रहे हैं. वे ‘एक हैं तो सुरक्षित हैं’ और ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा दे रहे हैं. वहां महायुति का रवैया बेहद खतरनाक है.

बीजेपी पर लगाए कई आरोप

इस दौरान गहलोत ने आगे कहा कि बीजेपी चाहती है कि चुनाव मुद्दा आधारित न हो। आगे कहा चुनाव में धार्मिक रूप से धुर्वीकरण हो रहा है। यह लोकत्रंत के लिए खतरनाक है। निर्वाचन आयोग को इसकी अनुमति नहीं देनी चाहिए। निर्वाचन आयोग सोया हुआ है। चुनाव आयोग को ऐसी प्रचार पर ताले लगा देने चाहिए।

महाराष्ट्र में कल है वोटिंग

महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार का शोरगुल थम गया है. अब सभी 288 सीटों पर कल यानी 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. 23 नवंबर को वोटों की गिनती के बाद चुनावी परिणाम घोषित किए जाएंगे.

Ad Image
Latest news
Related news