जयपुर। उदयपुर की सलूंबर विधानसभा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार जितेश कटारा ने शुरुआत से ही बढ़त बनाई हैं। 9 चरणों की मतगणना पूरी होने के बाद जितेश कटारा को 39710 वोट से नंबर 1 पर है। भारतीय जनता पार्टी की शांता मीणा को 29410 वोट और कांग्रेस की रेशमा मीणा को 12477 वोट प्राप्त हुए हैं।
चौरासी सीट अनिल कटारा आगे
अलवर की रामगढ़ विधानसभा सीट पर 11 राउंड की गिनती पूरी हो गई है। इस समय भाजपा उम्मीदवार सुखवंत सिंह 2499 वोट से आगे हैं। चौरासी विधानसभा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार अनिल कटारा को जीत मिलती हुई दिख रही है. यहां 13 राउंड की मतों की गणना पूरी हो चुकी है। अब तक बीएपी के अनिल कटारा को 59928 वोट पाकर नंबर 1 पर है। भाजपा के कारीलाल को 50244 वोट से नंबर 2 पर है। वहीं कांग्रेस के महेश रोत को 13377 वोट से नंबर 3 पर हैं।
झुंझुनू से राजेंद्र भांबू आगे
राजस्थान की झुंझुनू विधानसभा सीट से प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने दावा किया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि झुंझुनू में 40 हजार वोटों से राजेंद्र भांबू को जीत मिलती दिख रही है। झुंझुनूं की जनता ने भजनलाल सरकार के कामों पर मुहर लगाई है। झुंझुनूं की जनता ने जो आशीर्वाद दिया, उसका मान-सम्मान करेंगे। झुंझुनू में 15 चरण की गिनती पूरी हो गई है। बीजेपी के राजेंद्र भांबू 30845 वोटों से नंबर 1 पर बने हुए हैं। बीजेपी को कुल 61145 वोट मिले हैं। कांग्रेस को 30300 वोट और गुढ़ा को 29991 वोट प्राप्त हुए हैं।
राजस्थान में मना जश्न
इसके साथ झुंझुनू में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। राजस्थान के झुंझुनू में जमकर आतिशबाजी की जा रही है। ढोल-नगाड़े बज रहे हैं। कार्यकर्ता नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशिया बांट रहे हैं। मतगणना के 8वे राउंड में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की उम्मीदवार कनिका बेनीवाल 646 वोटों से बढ़त बना ली हैं। भाजपा प्रत्याशी की बढ़त को उन्होंने 2 राउंड के वोटों की गिनती में पीछे छोड़ दिया। इस समय रेवंत राम डांगा दूसरे नंबर पर कायम हैं।