जयपुर। जालोर के पोषाणा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्माण कार्य के दौरान हादसा हो गया, जिसमें दीवार गिरने से चार मजदूर मलबे के नीचे दब गए. तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही सायला पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत मलबे से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
मलबे में दबे होने से गई मजदूरों की जान
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबा हटवाया और तीनों मृतक मजदूरों के शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घटना में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे इलाज के लिए दूसरे हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है.
इनकी हुई मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना में रतनाराम जाट निवासी लालजी की डूंगरी, चेनाराम जाट 40 साल कंगाड़ू जिला बाड़मेर, राव उम्र 40 साल निवासी धनाऊ जिला बाड़मेर, मलबे के नीचे दबने से इनकी मौत हो गई. वहीं, हादसे में भूराराम राव धनाऊ गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसका इलाज चल रहा है.
घटना को लेकर थाना अधिकारी का बयान
इस घटना के बारे में सायला थाना अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि पोषाणा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दीवार गिरने से 4 मजदूर मलबे में दब गए. पुलिस ने ग्रामीणों और जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर मजदूरों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.