Thursday, November 28, 2024

Weapon: स्कूल में बैग रखने को लेकर बना खूनी खेल, धारदार हथियार से काटा गला

जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक स्कूल में बैग रखने को लेकर 2 छात्रों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि उसने हिंसक रुप ले लिया। बैग रखने को लेकर हुए विवाद में एक छात्र ने दूसरे छात्र पर हमला कर दिया।

धारदार हथियार से हमला

छात्र ने अपने ही क्लास में पढ़ने वाले दूसरे छात्र पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल छात्र को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया और गले पर 12 टांके लगाए। यह घटना सिकराय उपखंड क्षेत्र के एक स्कूल की बताई जा रही है। वाइस प्रिंसिपल शिवलाल का कहना है कि 10वीं कक्षा के दो छात्रों के बीच बैग रखने को लेकर मामूली विवाद हो गया था। इस विवाद में एक छात्र की पैंट फट गई थी, जिसे स्कूल प्रशासन ने टेलर से सिलवाया।

दरी बिछाने को लेकर विवाद

इसके बाद दोनों छात्रों को शांत कराया, लेकिन शाम को स्कूल की छुट्टी के बाद फिर झगड़ा हो गया। घायल छात्र के पिता ने बताया कि बच्चा गांव के बाहर नाले में गंभीर हालत में मिला। उसका गला किसी नुकीली चीज से काटा गया था। इस मामले में पुलिस का कहना है कि स्कूल से लौटते समय छात्रों के बीच दोबारा विवाद शुरू हुआ। जांच में यह भी सामने आया कि विवाद की शुरुआत स्कूल में दरी बिछाने को लेकर हुई थी।

मामले की जांच जारी

इस घटना पर वाइस प्रिंसिपल ने कहा कि दूसरे छात्र से इस बारे में पूछताछ भी की, लेकिन उसने गला काटने वाली बात से इंकार किया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर छात्र का गला कटा कैसे। थाना प्रभारी सुनीलाल ने बताया कि घायल छात्र अब खतरे से बाहर है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Ad Image
Latest news
Related news