Friday, November 29, 2024

Politics: बूढ़ी महिला ने बताई बहू-बेटे की करतूत, मदन दिलावर ने लगाई फटकार

जयपुर। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज रामगंज मंडी के दौरे पर हैं। विधानसभा क्षेत्र के ऊंडवा में ‘सरकार आपके द्वार’ समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। मंत्री मदन दिलावर ने शिविर में एक महिला की शिकायत सुनी। जिसके बाद उसके बेटे को समझाया। समझाइश के दौरान मंत्री ने हाथ जोड़ा कहा कि ये मेरी भी मां जैसी है।

बूढ़ी महिला ने सुनाई अपनी आपबीती

मंत्री ने बेटे से कहा कि इसका अपमान मत करो और इसकी सेवा करो। मंत्री मदन दिलावर ने भावुक स्वर में बेटे के साथ बहू को भी समझाया। दरअसल, बूढ़ी रूपा बाई ने शिविर में मंत्री के सामने अपनी परेशानी सुनाई थी। बूढ़ी महिला ने कहा कि “उनका बेटा और बहू उनकी सेवा नहीं करते। बेटे और बहू ने उनके हिस्से की 2 बीघा जमीन भी हड़प ली है। खाने को रोटी भी नहीं देते है। पति सेवलाल के निधन के बाद उसकी स्थिति बहुत दयनीय हो गई। ” महिला का कहना था कि मेरे बेटा-बहू मुझे गाली देते हैं।

तुमको बूढ़ी मां की सेवा करनी चाहिए

मेरी बड़ी बेटी मांगी बाई को मुझसे मिलने भी नहीं देते। मेरा इलाज भी नहीं करवाते। इतना ही नहीं विधवा पेंशन के 1100 रुपए आते है तो वो भी हड़प लेते है। जब यह शिकायत मदन दिलावर ने सुनी तो उन्होंने बेटे और बहू को बुलाया और समझाया। उन्होंने कहा कि ये तुम्हारी मां है, इसका सम्मान और सेवा करो। इसने तुमको जन्म दिया है और बचपन में तुम्हारी लात खाई है। अब ये बूढ़ी बेसहारा होती जा रही है तो तुम्हें इसकी सेवा करनी चाहिए।

Ad Image
Latest news
Related news