जयपुर। राजस्थान की सागवाड़ा पुलिस एक अजीबो गरीब मामले को सुलझाया है। पुलिस ने चोरी हुए कई गधों का ढूढ़ निकाला है। डूंगरपुर जिले में कई मामले चोरी हुए गधों के लिए दर्ज कराई गई थी। चोरी हुए गधों के कई मामलो में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब इन सभी गधों को ढूढ़ निकाला तो इनके मालिक को इनकी पहचान करनी थी।
गधे कही दूर निकल गए
इस मामले की खास बात यह रही कि जब 50 से ज्यादा गधों के झुंड में हर व्यक्ति को अपने गधे की पहचान करनी थी, जिसके लिए सभी व्यक्ति ने गधों की पहचान करने के लिए तरह सभी ने अपने गधों को पुकारा। जिसके बाद गधे अपने मालिकों के पास भागे चले आए। पहली बार गधे और उसके मालिक के बीच आपसी संवाद का ऐसा अनोखा मंजर देखकर पुलिसलवाले भी हैरान रह गए। दरअसल, सागवाड़ा थाने में 18 नवंबर को केवजी रेबारी ने गधा चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
केस दर्ज कर तलाश शुरु की
शिकायत में व्यक्ति का कहना था कि वह गोवाड़ी गांव में जोधपुरा के पास भेड़े और गधे चराते हैं। 17 नवम्बर को भेड़ों के साथ ही गधे भी चरने के लिए गए थे, लेकिन गधे कही दूर निकल गए। जिसके बाद देर शाम तक भी गधे वापस नहीं लौटे। जिसके बाद व्यक्ति ने लोगों से इस बारे में पूछा तो लोगों ने बताया कि भीमदडी गांव के पास कुछ लोग पिकअप में गधे भरकर ले जा रहे थे।
जानकारी मिलने के बाद मालिक की शिकायत पर पुलिस ने गधे चोरी का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
सभी गधों ने आवाज को पहचाना
इस मामले में पुलिस के हाथ सफलता लगी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही 9 गुमशुदा गधों को ढूढ़ निकाला है। मालिक ने 50 से अधिक गधों के झुंड में अपने गधे ‘ऐ भूरिया’ कहकर पुकारा। यह सुनते हुए झुंड में शामिल गधा मालिक की आवाज पहचानकर दौड़ा आया। इस तरह सभी चरवाहों ने 9 गधों को अलग-अलग नाम और आवाज से देकर बुलाया। सभी गधे अपने मालिक की आवाज पहचान गए।