जयपुर: अब राजस्थान विधानसभा भी गुलाबी रंग में देखेगी. विधानसभा अंदर से हरा नहीं बल्कि गुलाबी दिखाई देगा। सम्मानित होने वालों की कुर्सियों से लेकर कालीन तक का रंग गुलाबी होगा. साथ ही आगामी सत्र की कार्यवाही को पूरी तरह पेपरलेस बनाने की तैयारी की जा रही है. अगले साल जनवरी के अंत या फरवरी में किसी भी समय बजट सत्र बुलाया जा सकता है.
हर विधायक के सीट पर लगेगा आई-पैड
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि नए सत्र से सदन में हर विधायक की सीट पर आई-पैड लगाए जाएंगे. ई-विधान ऐप से राजस्थान विधानसभा की कार्यप्रणाली डिजिटल हो जाएगी. विधायक को उनके आवास पर एक लैपटॉप और मुख्य प्रिंटर भी दिया जाएगा।
इसके लिए खर्च होंगे 12.61 करोड़ रुपये
इस प्रोजेक्ट में 12.61 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जायेगी. इस राशि में 60 प्रतिशत भागीदारी केन्द्र सरकार की तथा 40 प्रतिशत भागीदारी राज्य सरकार की होगी। विधानसभा में विधायकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को नेवा मॉड्यूल पर ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग अंग्रेजी, हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में होगा। पहले सत्र में विधायकों को तकनीकी सहायता भी दी जायेगी. देवनानी ने संबंधित अधिकारियों को विधानसभा भवन एवं विधानसभा सचिवालय को ई-विधान के माध्यम से डिजिटलाइज करने का कार्य 31 दिसंबर तक निश्चित रूप से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस तरह होगा फायदा
बता दें कि ई-विधान ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों मोबाइल पर आसानी से यूज किया जा सकता है। यह ऐप ई-बुक और वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा। इसमें सदन की कार्यवाही, सदन में रखे गए कागजात, विधेयक से संबंधित जानकारी, समितियों की रिपोर्ट, प्रश्न और उनके उत्तर, बुलेटिन, कार्यवाही विवरण, डिजिटल लाइब्रेरी, अधिसूचनाएं और सदस्यों से संबंधित जानकारी एक ही जगह मिल जायेगी।