जयपुर: राजस्थान के पाली जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. कई छात्र घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, पाली जिले में स्कूली बच्चों को ले जा रही बस पलट गई है. हादसे में तीन लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 25 छात्र गंभीर रूप से घायल हैं।
बस में 55 बच्चे सवार
इस घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि बस में 55 बच्चे सवार थे. जिले के देसूरी नाल में रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे यह हादसा हुआ है। इस हादसे का कारण बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। 14 घायल बच्चों को देसूरी और 11 को चारभुजा (राजसमंद) अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है.
महात्मा गांधी स्कूल के बच्चे हुए घायल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूली बस चारभुजा (राजसंद) से देसूरी (पाली) की ओर जा रही थी. इसमें राछिया (आमेट, राजसमंद) के महात्मा गांधी स्कूल के बच्चे शामिल थे जो पाली जिले में स्थित परशुराम महादेव मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। पंजाब मोड घाटी में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई है।
पुलिस अधिकारी ने ली जानकारी
इस दर्दनाक हादसे के बाद राजसमंद एसपी और कलेक्टर भी घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.