Wednesday, February 5, 2025

Ajab Gajab: सहेलियां बनी जीवनसाथी, कोर्ट में जाकर रचाई शादी

जयपुर। भवानीमंडी से शादी का एक अनोखा मामला सामने आया। जहां एक युवती ने पास के कस्बे में रहने वाली अपनी एक सहेली से शादी कर ली। उन्होंने अपनी दोस्ती को प्यार में बदल दिया और शादी रचा ली। अब दोनों जीवनसाथी के रूप में जीवन जी रहे हैं। उन्होंने कोर्ट में जाकर वकील से मैरिज सर्टिफिकेट भी ले लिया।

झगड़े के बाद रीना को घर से निकाला

भवानीमंडी के पॉवर हाउस की सामने वाली गली मे रहने वाली सोनम माली ने दूल्हा बनकर अपनी सहेली भैसोदामंडी की निवासी रीना शर्मा से दुल्हन के रुप में शादी कर ली। दोनों मजदूरी का काम करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं। वह दोनों पिछले 4 साल से दोस्त है। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों प्रतिदिन फोन पर घंटों बात किया करते थे। सोनम माली ने बताया कि बीती रात को रीना शर्मा की मां और भाई ने उससे झगड़ा किया था। झगड़े के बाद उन्होंने उसे घर से बाहर निकाल दिया।

रीति रिवाज के साथ गृह प्रवेश करवाया

रीना ने सोनम को पूरी बात बताई और कहा कि अब वह उसके साथ रहेगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह सुसाइड कर लेगी। सोनम ने सारा वाकया अपने माता-पिता को बताया। उनकी सहमति के बाद सोनम ने रीना के साथ अदालत में जाकर कोर्ट मैरिज कर ली। सोनम की मां गणेशी बाई ने रीना का अपनी बहू के तौर पर स्वागत किया। उन्होंने सारे रीति-रिवाज के साथ बहू का गृह प्रवेश करवाया। गणेशी बाई ने कहा कि बेटी सोनम ने कहा कि वह रीना के साथ ही रहना चाहती है।

दोनों की दोस्ती प्यार में बदली

दोनों का प्यार देखकर उन्होंने शादी के लिए मंजूरी दे दी। उन्होंने शादी के लिए कोर्ट में जाकर मैरिज सर्टिफिकेट बनवाया। फिर एक दूसरे को वरमाला डालकर शादी रचा ली। रीना की मां और भाई उसकी शादी से नाराज थे। सोनम माली ने बताया कि दोनों की दोस्ती को 4 साल हो गए। दोनों एक दूसरे से सारी बाते शेयर करते थे। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां काफी बढ़ गई। दोनों का दोस्ती प्यार में बदल गई और मिलकर शादी रचा ली।

Ad Image
Latest news
Related news