जयपुर। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार हर साल 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थान दिवस मनाएगी। जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट के दूसरे दिन प्रवासी राजस्थान कॉन्क्लेव में सीएम ने इसका ऐलान किया। मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा, “10 दिसंबर हमेशा प्रवासी राजस्थान दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
सिंगल प्वाइंट कॉन्टैक्ट बनाया जाएगा
प्रवासी राजस्थान दिवस में आप सभी को आमंत्रित किया जाएगा। इसमें आप सबकी मौजूदगी होगी। ” मुख्यमंत्री ने कहा कि साथ ही राज्य सरकार ने हर साल प्रवासी राजस्थान सम्मान देने का भी फैसला लिया है। सीएम ने कहा कि राज्य के हर जिले में प्रवासी राजस्थानियों के लिए सिंगल प्वाइंट कॉन्टैक्ट का निर्माण किया जाएगा। राजस्थान में रहने वाले आपके परिवार के लोगों को यदि कोई परेशानी होती है तो उसके लिए हर जिले में सिंगल प्वाइंट कॉन्टैक्ट बनाया जाएगा, जिससे किसी भी तरह की कोई परेशानी का हल किया जाए”
राजस्थानियों को मातृभूमि से जोड़ना
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि उनकी सरकार के इन प्रयासों से प्रवासी राजस्थानियों को उनकी मातृभूमि से मजबूती से जोड़ा जा सकेगा। सम्मेलन में राजस्थान के बाहर से आए प्रवासियों ने राजस्थानी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा,” अपनी मातृभूमि के विकास में हिस्सा बनने के लिए लंबी यात्रा कर यहां पहुंचे हैं। ये यात्रा खास है, यह एक संकल्प के साथ की गई यात्रा है और हम सबका संकल्प एक ही है कि राजस्थान को विकसित बनाना। “
राजस्थान विकास की ऊंचाई को छू रहा
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट के दूसरे दिन प्रवासी राजस्थान कॉन्क्लेव में सभी लोग एक साझी सोच और संकल्प के साथ एकत्रित हुए हैं। उन्होंने कहा,”राजस्थान आज विकास की नई ऊंचाई को छू रहा है। आपकी सलाह, आपके अनुभव, आपके निवेश और आपके योगदान से हमारा राज्य समृद्ध दुनिया के मानचित्र पर प्रमुख स्थान पा सकता है।