जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले से एक कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 पुलिस वाले जख्मी हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया।
सीएम काफिले में उपस्थित थे
बताया जा रहा है कि हादसे के समय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद काफिले में उपस्थित थे। हादसे की सूचना जैसे ही सीएम भजनलाल शर्मा को हुई। सीएम भी खुद गाड़ी से उतरे और दुर्घटना की जानकारी ली। सीएम भजनलाल के निर्देश पर घायल को तुरंत इलाज के अस्पताल ले जाया गया। हादसे के बाद सीएम स्वयं घायलों के साथ अस्पताल जाने के लिए निकले। जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर बाद यह हादसा जयपुर के NRI चौराहे के पास हुआ।
गाड़ी जर्जर हो गई
हादसे में सीएम के काफिले में शामिल गाड़ी बुरी तरह से जर्जर हो गई। हादसे से जु़ड़ी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दो बोलेरो और एक अर्टिगा क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे के कारण बताया कि सीएम का काफिला गुजर रहा था, तभी अचानक से सामने एक अर्टिगा आ गई। जिससे काफिले में शामिल गाड़ियों के ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा। जिससे एक बोलेरो के डिवाइडर से तो दूसरी गाड़ी पुलिस बैरिकेडिंग से टकराई गई।
घायल को अस्पताल पहुंचाया
मुख्यमंत्री दफ्तर के एक अधिकारी ने बताया कि ‘दुर्घटना में दो लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री ने गाड़ी को रुकवाया और एक घायल को तुरंत अपनी गाड़ी में बिठाकर महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचवाया। दूसरे घायल को बहुत हल्की चोटें आने के कारण नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।