Wednesday, December 18, 2024

पीएम मोदी ने किया राजस्थान नहर परियोजना का उद्घाटन, खत्म होगा 21 जिलों का जल संकट

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘एक वर्ष-परिमाण उत्कर्ष’ कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे. यह कार्यक्रम भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने के संदर्भ में रखा गया था। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बीजेपी सरकार के कार्यों और परियोजनाओं की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने बिजली, पानी, सड़क और रेलवे से जुड़ी 45 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (पीकेसी-ईआरसीपी) का उद्घाटन किया। जिससे राज्य के 21 जिलों में जल संकट खत्म होने की उम्मीद है.

राजस्थान के विकास का जश्न

पीएम मोदी ने कहा, ”पिछले एक साल में भजनलाल जी और उनकी पूरी टीम ने राजस्थान के विकास को नई गति, नई दिशा देने के लिए बहुत मेहनत की है. एक तरह से इस पहले साल ने कई वर्षों के लिए एक मजबूत नींव रखी है.” आज का ये जश्न सरकार के एक साल पूरा होने तक ही सीमित नहीं है, ये राजस्थान की फैलती रोशनी का भी जश्न है, ये राजस्थान के विकास का भी जश्न है.

इन्वेस्टमेंट समिट का जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”अभी कुछ दिन पहले मैं इन्वेस्टमेंट समिट के लिए राजस्थान आया था. यहां देश-दुनिया से बड़े-बड़े निवेशक जुटे थे. आज 45-50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है.

राजस्थान में निवेश को बढ़ावा मिलेगा

उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं राजस्थान में जल की चुनौती का हमेशा के लिए समाधान प्रदान करेंगी। ये परियोजनाएं राजस्थान को देश के सबसे अधिक कनेक्टेड राज्यों में से एक बनाएंगी। इससे राजस्थान में निवेश को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अनगिनत अवसर पैदा होंगे। इससे राजस्थान के पर्यटन, किसानों और युवाओं को बहुत फायदा होगा।

डबल इंजन सरकार की तारीफ में बोले पीएम

पीएम मोदी ने बीजेपी सरकारों की तारीफ करते हुए कहा, ”आज बीजेपी की डबल इंजन सरकारें सुशासन का प्रतीक बन रही हैं. बीजेपी जो भी संकल्प लेती है, उसे पूरा करने का पूरी ईमानदारी से प्रयास करती है. आज देश की जनता कह रही है कि बीजेपी ही है, सुशासन की गारंटी. इसीलिए आज भाजपा को एक के बाद एक राज्य में इतना बड़ा जनसमर्थन मिल रहा है।

Ad Image
Latest news
Related news