Thursday, December 19, 2024

Income tax: इवेंट कंपनी पर आयकर की रेड, 24 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई

जयपुर। शहर में सुबह टेंट कारोबारी और इवेंट कंपनी से संबंधित व्यापारियों के यहां इनकम टैक्स की टीमों ने छापेमारी की है। टीम सुबह लगभग 7:30 बजे 24 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ छापेमारी करने के लिए पहुंची थी। जिनमें झोटवाड़ा, वीकेआई, मालवीय नगर, बनीपार्क, विद्याधर नगर,आदर्श नगर और राजा पार्क शामिल हैं।

अधिकारी रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं

पिछले तीन साल के रिकॉर्डों को आयकर अधिकारी खंगाल रहे हैं। अभी टीम व्यापारियों के घर, दफ्तर, फैक्ट्रियों और गोदाम में भी सर्च ऑपरेशन चला रही है। जिनमें अधिकतर व्यापारी शादियों से संबंधित इवेंट करवाते हैं। छापेमारी वाली टीम में 140 आयकर विभाग का कर्मचारी, 70 ड्राइवर और 80 पुलिसकर्मी शामिल हैं। भावना चारण, शहर के तालुका टेंट, प्रितेश शर्मा, गुंजन सिंघल, आनंद खंडेलवाल, जय ओबराय कैटर्स समेत अल्ट्रा वेडिंग इवेंट से संबंधित ठिकानों पर सर्च किया जा रहा है।

ग्राहकों से ऑफलाइन पैसा लेते थे

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि इवेंट कंपनी और टेंट कारोबारी ग्राहकों से ऑफलाइन पैसा लेते थे । सर्चिंग के दौरान कई जगह बिल बुक तक नहीं मिली। कारो​बारियों के ऑनलाइन रिकॉर्ड की भी जांच-पड़ताल की। आयकर अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक जिन व्यापारियों के यहां छापेमारी की गई है, वह वीवीआईपी शादी कराने और डेकोरेशन काम करने वाला ग्रुप है। यह ग्रुप कई बड़े होटलों के संपर्क में है। व्यापारियों के बारे में आयकर विभाग को तमाम अनियमितताओं को लेकर जानकारी मिली थी।

विदेशी लोगों के इवेंट का आयोजन

तय सीमा से ज्यादा ऑफलाइन मोड में पेमेंट लेने का भी आरोप है। राजस्थान के बाहरी राज्यों और विदेश से आने वाले लोगों से संबंधित इवेंट यह ग्रुप कराता है।

Ad Image
Latest news
Related news