Sunday, December 22, 2024

Compensation: जयपुर अग्निकांड में सीएम का बड़ा ऐलान, मृतक परिवार को मिलेंगे 5 लाख रुपए की सहायता राशि

जयपुर। राजधानी अग्निकांड मामले में राजस्थान सरकार ने मृतक के परिवार वालों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि वे मृतकों के परिवार वालों को सहायता के तौर पर 5-5 लाख रुपये देंगे। वहीं घायलों के परिवार वालों को 1-1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

घायलों के इलाज के लिए निर्देश

इसके साथ ही सीएम ने SMS अस्पताल प्रशासन को घायलों के इलाज के लिए खास निर्देश दिए है। सीएम ने कहा कि घायलों के इलाज में कोई लापरवाही न बरती जाए। सीएम ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। अजमेर रोड पर शुक्रवार की सुबह एक बड़ा हादसे हो गया। जिसमें अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 6 लोग वेंटिलेर पर हैं, जारी है। 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है, क्योंकि वे 50 प्रतिशत तक जल चुके हैं। SMS अस्तपाल में भर्ती कराए गए कुल 43 घायलों में से इस समय 28 लोगों का इलाज जारी है।

जांच के लिए टीम का गठन

डॉक्टर्स की छुट्टी रद्द कर उन्हें अस्पताल बुला लिया गया है। डॉक्टर्स की देखरेख में सभी मरीजों का इलाज जारी है। घायलों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इस हादसे की जांच परिवहन विभाग कराएगा। जांच के लिए जल्द ही अधिकारियों की कमेटी गठित की जाएगी। टीम में परिवहन, पुलिस, मेडिकल, NHAI विभाग के अधिकारियों को शामिल किया जाएगा। यह कमेटी हादसे की विस्तृत जांच कर परिवहन सचिव को रिपोर्ट सौंपेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad Image
Latest news
Related news