Sunday, December 22, 2024

Explosion: जयपुर-अजमेर हाईवे पर पेट्रोल पंप और सीएनजी टैंकर के बीच टक्कर, धमाके के साथ लगी आग

जयपुर। राजधानी में शुक्रवार सुबह लगभग सवा 5 बजे जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया है। जयपुर-अजमेर हाईवे के भांकरोटा में एक पेट्रोल पंप के बाहर सीएनजी टैंकर और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई। जिसके बाद लगी भीषण आग लग गई। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 35 लोग घायल हो गए हैं।

हादसे का सीसीटीवी फुटेज मिला

घायल लोगों में कुछ हालत गंभीर बताई जा रही है। अब इस हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे टक्कर के बाद आग लग गई और धुएं का गुब्बार बन गया। दरअसल, यह हादसा उस समय हुआ जब सीएनजी से भरा एक टैंकर ट्रैफिक प्वाइंट पर यूटर्न ले रहा था, तभी एक तेज रफ्तार से ट्रक आया और पीछे से टैंकर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टैंकर में बड़ा धमाका हुआ और आग लग गई।

800 मीटर का दायर चपेट में

धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास के 800 मीटर के दायरे में जितनी भी गाड़ियां खड़ी थीं, वो सब इस धमाके की चपेट में आ गईं। आग की चपेट में एक दर्जन ट्रक, 7-8 छोटी गाड़ियां, कारें और बाइक्स सभी जलकर खाक हो गए। यहां तक कि दो बसों ने भी आग पकड़ ली, जिनमें यात्री संवार थे। इस हादसे ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में लग गई।

Ad Image
Latest news
Related news