Sunday, December 22, 2024

Breaking News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आवास के बाहर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार की दोपहर को यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन कर रहे है। सिविल लाइन्स में बने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सरकारी आवास का घेराव किया। मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए शहीद स्मारक पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। यूथ कांग्रेस के इस प्रदर्शन के लिए प्रदेश भर से युवा जयपुर पहुंचे हैं।

मौके पर मौजूद कई वरिष्ठ नेता

राजस्थान यूथ कांग्रेस यह प्रदर्शन ‘नौकरी दो, नशा नहीं’ अभियान के तहत कर रही है। इस प्रदर्शन में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी हिस्सा लिया हैं। युवा कांग्रेस राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, युवा कांग्रेस राजस्थान के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यशवीर, AICC सचिव चिरंजीवी राव, सुधेंद्र मूंड, विधायक मनीष यादव, विधायक मुकेश भाकर और विधायक रामनिवास गावडिया भी मौके पर उपस्थित हैं।

वादे भूलाकर हुई राजनीति

शहीद स्मारक से सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘राजस्थान विधानसभा चुनाव हुए एक साल पूरा हो गया है। भजनलाल सरकार ने अपनी पहली वर्षगांठ भी मना ली.। पीएम नरेंद्र मोदी भी जयपुर आए। सभी ने बहुत सारे वादे किए, लेकिन 12 महीने के कार्यकाल में युवाओं के लिए रोजगार का कोई भी अवसर नहीं मिला” चुनाव से पहले जो वादे युवाओं से किए थे, उन्हें भूलकर केवल राजनीति की गई।

सरकार का जगाने का काम

प्रदेश भर में लाखों-करोड़ों शिक्षित बेरोजगार युवा दर-दर भटकने को मजबूर है। उन लोगों के भविष्य को सुधारने के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया। यही कारण है कि यूथ कांग्रेस ने पूरे प्रदेश के युवाओं की आवाज बनकर सरकार को जगाने का काम किया है।

Ad Image
Latest news
Related news