Tuesday, December 24, 2024

दौसा में 3 साल की मासूम 150 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिरी, बचाव कार्य जारी

जयपुर: राजस्थान में एक के बाद एक बच्चा बोरवेल का शिकार होते जा रहा है। ऐसे में हर प्रयास के बावजूद उनकी जिंदगी नहीं बच पा रही है। इस बीच एक बड़ी खबर दौसा जिले से सामने आई है। कोटपूतली में तीन साल की बच्ची चेतना बोरवेल में गिर गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोपहर करीब 2.30 बजे 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई. बच्ची घर के पास खेल रही थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह बोरवेल में गिर गयी.

गहराई करीब 150 फीट

बता दें कि मासूम को बचाने की कोशिशें जारी हैं. यह घटना सरूंड थाना क्षेत्र में हुई. यह बोरवेल कुछ दिन पहले घर के अंदर खोदा गया था, लेकिन पानी की कमी के कारण इसे बंद कर दिया गया था. बोरवेल की गहराई करीब 150 फीट बताई जा रही है.

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और राहत एवं बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया. बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं. जयपुर से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें कोटपूतली पहुंच गई हैं. गांव कीरतपुरा बडियाली तन सरूंड में भूप सिंह जाट की 3-4 साल की बेटी खेलते समय घर के बाहर खोदे गए बोरवेल में गिर गई। दो दिन पहले ही पाइप हटाया गया था।

बचाव अभियान तेजी से जारी

DYSP राजेंद्र बुरड़क और सरूंड थाना प्रभारी मोहम्मद इमरान मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही बचाव कार्य के लिए पुलिस बल, एंबुलेंस और जेसीबी मशीन भी तैनात की गई. बच्ची को सुरक्षित बचाने के लिए बचाव अभियान तेजी से चल रहा है. प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर राहत कार्य में सहयोग कर रहे हैं. इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है और लोग बच्ची की सलामती की दुआ कर रहे हैं.

Ad Image
Latest news
Related news