Friday, December 27, 2024

Parikrama: श्रीनाथ जी के दर्शन करने पहुंचा सीएम का परिवार, पत्नी और बेटे ने की दंडौती परिक्रमा

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पत्नी गीता देवी और उनके बड़े बेटे अभिषेक ने बुधवार शाम श्रीनाथ के दर्शन करने मंदिर पहुंचे। गीता देवी और बेटे अभिषेक ने गिरिराज जी की सप्तकोसीय दंडौती परिक्रमा शुरू की। परिवार ने पूंछरी श्रीनाथ जी मंदिर में दर्शन कर अपनी परिक्रमा को शुरू किया।

21 किलोमीटर की परिक्रमा पूरी की

इस दौरान गीता देवी और अभिषेक ने 21 किलोमीटर की दंडौती परिक्रमा को पूरा किया। सीएम की पत्नी पिछले 16 सालों से नियमित रूप से दंडौती परिक्रमा करती आ रही हैं। बुधवार शाम को श्रीनाथ जी के दर्शन कर सीएम की पत्नी गीता देवी, उनके बेटे अभिषेक और परिवार के अन्य लोगों और रिश्तेदारों ने दंडौती परिक्रमा शुरू की। परिक्रमा के दौरान सुरक्षा के लिए राजस्थान और यूपी के सुरक्षाकर्मी तैनात थे। मुख्यमंत्री के कुछ रिश्तेदार भी दंडौती परिक्रमा के दौरान सहयोग के लिए सीएम के परिवार के समर्थन में साथ आए थे।

सीएम का परिवार श्रीनाथ जी का भक्त

बुधवार रात को दंडौती परिक्रमा के बाद सीएम की पत्नी और परिवार ने रात के समय आराम किया। इसके बाद उन्होंने गुरुवार सुबह तक अपनी परिक्रमा जारी रखी। गिरिराज जी की दंडौती परिक्रमा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक परंपरा है। गौर करने वाली बात यह है कि सीएम भजनलाल शर्मा और उनका परिवार श्रीनाथ जी और गिरिराज जी का परम भक्त है। खुद सीएम भजनलाल शर्मा समय-समय पर गिरिराज जी और श्रीनाथ जी के दर्शन के लिए पूंछरी का लौठा में आते रहते हैं।

Ad Image
Latest news
Related news