Friday, December 27, 2024

Virus: राजस्थान में कोरोना से भी खतरनाक वायरस ने दी दस्तक, अब तक 9 लोगों की हुई मौत

जयपुर। राजस्थान में एक खतरनाक वायरस ने दस्तक दी है। एच 5 एन 1 एवीयन इन्फलून्जा वायरस के बाद लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम का गठन किया गया। गठित मेडिकल टीम ने खीचन गांव में सर्वे शुरू किया है। वहीं कुरजां के पड़ाव स्थल पर रिजर्व की गई एम्बुलेंस को तैनात किया गया है।

वायरल से लड़ने के लिए दी ट्रेनिंग

इसी क्रम में एक एम्बुलेंस टीम को भी खास तौर से ट्रेनिगं दी गई है। गौर करने वाली बात यह है कि ठंड के मौसम खीचन में प्रवेश कर रही डेमोाइल क्रेन 15 दिसम्बर से 19 दिसम्बर के बीच बीमार 9 लोगों मौत हो गई। मृत्यु होने के बाद मौत के कारणों को जानने के लिए शवों को भोपाल भेजा गया था। जहां शवों में खतरनाक वायरस एच 5 एन 1 एवियन इन्फलूजा की पुष्टी हुई। जिसके बाद से खीचन में शव के पड़ाव स्थलों पर आमजन के जाने पर रोक लगा दी।

मेडिकल टीम जांच के लिए खींचन पहुंची

अब सात दिन की अवधी पूरी होने के बाद बर्ड फ्लू की आशंका के बीच मेडिकल टीम का गठन किया गया। जो गांव-गांव जाकर सर्वे कर रही है। गौर करने वाली बात यह है कि शव में पाए गए बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टी के बाद जन सुरक्षा के लिए जयपुर से पब्लिक हेल्थ विभाग की मेडिकल टीम के विशेषज्ञ बुधवार को खीचन पहुंचे। जहां उन्होंने शव के पड़ाव स्थल और स्थानीय मेडिकल हेल्थ टीम के साथ खीचन गांव का दौरा किया। साथ ही वर्तमान स्थिति की जानकारी जुटाई।

सर्दी-जुकाम के रोगियों का सर्वे

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धीरज बिस्सा के अधीन 7 मेडिकल टीमों का गठन किया गया। जिन्होंने खीचन में अलग-अलग वार्डों में जाकर सर्वे किया। जिसमें टीम की ओर से हर घर पर दस्तक देकर वहां खांसी, जुकाम और सर्दी से संबंधित रोगियों का सर्वे करवाया जा रहा है।

Ad Image
Latest news
Related news