Wednesday, January 15, 2025

कोटा में आत्महत्या का सिलसिला जारी, 2 छात्रों के बाद शिक्षक ने की खुदकुशी

जयपुर। शिक्षा नगरी कोटा में नए साल की शुरुआत में ही दो कोचिंग छात्रों की आत्महत्या के बाद अब एक कोचिंग टीचर के खुदकुशी की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक 25 साल के विवेक शर्मा कोटा के तलमंडी सेक्टर 1 में किराए पर रहकर बच्चों को पढ़ाते थे। वह एक निजी कोचिंग में टीचर के तौर पर काम करते थे।

कीड़े मारने की दवाई खाई

पुलिस ने बताया कि विवेक ने अपने कमरे पर कीड़े मारने वाली खा ली थी, जिसकी वजह से उनकी जान चली गई। जब विवेक ने घरवालों का फोन नहीं उठाया तो घरवालों को चिंता हुई। जिसके बाद उन्होंने अपने किसी रिश्तेदार को उसके कमरे पर भेजा। परिचित 10 बजे रूम पर विवेक को देखने पहुंचे थे। परिचितों ने विवेक को रूम में संदिग्ध हालत में पाया। जिसके बाद उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद विवेक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने विवेक को मृत घोषित कर दिया।

शव का पोस्टमार्टम करवाया

शुक्रवार को पुलिस ने विवेक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार वालों को सौंप दिया। डॉक्टर्स ने पुलिस को बताया कि कीड़े मारने वाली दवाई खाने की वजह से उनकी मृत्यु हुई है। विवेक के पिता राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गनमैन हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गनमैन हरीश शर्मा के बेटे विवेक के सुसाइड के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को विवेक के कमरे की एफएसएल की जांच करवाई है। इसके अतिरिक्त सैंपल भी इकट्ठे किए गए।

पुलिस की जांच जारी

घटना के बाद विवेक के पिता हरीश शर्मा और उनके भाई शुक्रवार सुबह कोटा पहुंचे थे। उनके आने के बाद पुलिस ने कमरे में एफएसएल टीम से जांच करवाई। विवेक शहर की एक कोचिंग में पढ़ाने का काम करते थे। लगभग 4 महीने पहले ही वह तलवंडी सेक्टर 1 में किराए पर रह रहा था। फिलहला पुलिस मामले की जांच में लगी है।

Ad Image
Latest news
Related news