जयपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। बोर्ड परीक्षाएं अब फरवरी की बजाय मार्च में होंगी। REET 2024 परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है। मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होंगी। RBSE जल्द ही विस्तृत टाइम टेबल जारी करेगा।
बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च से होंगी शुरू
इससे पहले हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी और इंटरमीडिएट की 20 फरवरी से शुरू होनी थीं। नए शेड्यूल के मुताबिक बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होंगी। राजस्थान बोर्ड जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विषयवार टाइम टेबल जारी करेगा। पिछले साल कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 10 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं।
2024 में 10वीं परीक्षा में कितने फीसदी बच्चे पास?
2024 में राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 93.04 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे। छात्राओं में पास प्रतिशत 93.46 प्रतिशत और छात्रों का पास प्रतिशत 92.64 प्रतिशत रहा। 10वीं में गुड़िया मीना ने 95.17 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया था। वहीं 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 98.95 प्रतिशत रहा। आर्ट्स स्ट्रीम का 96.88 प्रतिशत और साइंस स्ट्रीम का 97.75 प्रतिशत रिजल्ट दर्ज किया गया।
स्कूल से ही मिलेंगे एडमिट कार्ड
बता दें कि राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों को उनके संबंधित स्कूलों से एडमिट कार्ड मिलेंगे। RBSE टाइम टेबल जारी करने के कुल दिनों के बाद हॉल टिकट जारी करेगा। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी अपने-अपने विद्यालयों से संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा RBSE द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएगी।