जयपुर। आज पूरे राजस्थान में धूमधाम से मकर संक्रांति मनाई जा रही है। इसके साथ सीकर, जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही पतंगबाजी शुरू हो गई। शहर की छतों पर लोगों की चहल-पहल दिख रही है। पतंगबाजी को लेकर लोग उत्साहित है। आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से सज चुका है। धुनों की गूंज के बीच पतंगबाजी का शोर गली-गली सुनाई दे रहा है।
जयपुर में पतंगबाजी का नजारा
इससे पहले सुबह-सुबह लोग मंदिर में पूजा करने गए। वहीं लोग गौशाला में भी गए जहां उन्होंने गायों को चारा खिलाया। जयपुर के गोविंद देवजी मंदिर, चूरू के सालासर बालाजी मंदिर, दौसा के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर, सीकर के खाटूश्यामजी मंदिर समेत विभिन्न देवस्थानों में जाकर दर्शन किए। इन मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। कई मंदिरों को पतंगों से सजाया गया है। जयपुर में पतंगबाजी का अलग ही अंदाज देखने को मिला। जयपुर की पतंगबाजी देश-विदेश में मशहूर है।
एयरपोर्ट इलाके के लिए नोटिस जारी
हर साल संक्रांति के इस खास मौके पर जयपुर के बाजारों और छतों पर लोगों का जमावड़ा देखने को मिलता है। इस साल भी परकोटे के बाजारों में पतंग और मांझे की खरीदारी जोरो-शोरों से हो रही है। जयपुर में एयरपोर्ट के आसपास करीब 1 किलोमीटर में दायरे में लोग पतंगबाजी नहीं कर सकेंगे। इसके लिए पुलिस ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में लिखा है कि मकर संक्रांति पर पतंग और लालटेन (लैंटर्न) का इस्तेमाल न करें।