Wednesday, February 5, 2025

जैसलमेर में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, जांच रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाला खुलासा

जयपुर। जैसलमेर में पिछले दिनों मृत मिले कुरजां पक्षी (डेमोइसेल क्रेन) की मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई है। इस बात का खुलासा भोपाल लैब से आई रिपोर्ट में हुआ है। जांच रिपोर्ट में बताया गया कि कुरजां पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई है। लैब से आई रिपोर्ट के बाद से ही प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

लुणेरी इंफेक्टेड हॉटस्पॉट

जैसलमेर जिला प्रशासन ने देगराय इलाके के लुणेरी तालाब क्षेत्र को इंफेक्टेड हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है। इस बीच प्रशासन संक्रमण रोकने के लिए कई ठोस कदम उठा रही है। जिला प्रशासन ने वन विभाग, चिकित्सा विभाग और पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर एक टीम का गठन किया है। इस टीम के अधिकारी लगातार एरिया में गश्त कर रहे हैं। साथ ही पूरे एरिए पर अपनी नजर बनाए हुए है। इसके अतिरिक्त प्रवासी पक्षियों की भी निगरानी की जा रही है। संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए क्षेत्र में केमिकल छिड़का जा रहा है।

संक्रमित क्षेत्र में जाने पर रोक

बता दें कि जैसलमेर के देगराय ओरण इलाके में 11 जनवरी को 6 कुरजां पक्षियों के शव बरामद हुए थे। इसके बाद 12 जनवरी को 2 कुरजां पक्षी मृत पाए गए। सभी 8 पक्षियों के शव को जांच के लिए भोपाल लैब भेजा गया था। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि इनकी मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई। पशुपालन विभाग के निदेशक ने बताया कि संक्रमित एरिए में आम लोगों और पशुओं के जाने पर रोक लगा दी गई है। कुरजां की मौत के बाद से ही प्रशासन सतर्क हो गया है। इस बीच कलेक्टर ने भी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।

लोगों को लिए जारी दिशा-निर्देश

इस बीच प्रशासन ने संक्रमित क्षेत्र में लोगों से भी सतर्क की अपील की है, क्योंकि यह संक्रमण पक्षियों से ही इंसानों में फैलता है। खतरे को देखते हुए लोगों के लिए जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं। पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बर्ड फ्लू की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन हर तरह के प्रयास कर रही है।

Ad Image
Latest news
Related news