जयपुर। श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ थर्मल पावर प्लांट के 5 इंजीनियरों को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की गई है। थार में आए बदमाशों ने पहले इंजीनियरों की पिटाई की, फिर इनकी गाड़ी को आग लगा दी। हमले में गंभीर रुप से घायल इंजीनियरों ने बड़ी मुश्किल से खेतों में भागकर अपनी जान बचाई।
डिनर के लिए रिसोर्ट गए थे
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने इंजीनियर्स को लूटने की कोशिश की थी। यह घटना 15 जनवरी रात 11.30 बजे सूरतगढ़ के राइयांवाली कस्बे में हुई। राजियासर पुलिस ने एक नामजद समेत कई अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थर्मल पावर प्लांट एक्सईएन घनश्याम अग्रवाल ने बताया कि एईएन प्रवीण जाखड़, जेईएन नरेद्र सिंह देवड़ा, एलएमओ अमित चौधरी और जेईएन विशाल द्विवेदी पीपेरण के पास 15 जनवरी को एक रिसोर्ट में डिनर करने के लिए गये थे।
लाठी-डंडो से मारपीट की
वापस थर्मल कॉलोनी लौटने दौरान वे राइयांवाली बाइपास के पास टॉयलेट करने के लिए रुके थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार थार आई और बोलेरो के पास आकर रुक गई। थार में सवार एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कि कौन हो और यहां कैसे खड़े हो। तब उन्होंने कहा कि वे थर्मल पावर प्लांट में इंजीनियर हैं और कॉलोनी में अपने घर जा रहे हैं। जिसके बाद सभी बदमाश गाड़ी से नीचे उतरे और लाठी, डंडों के साथ उन पर हमला कर दिया, जिससे घनश्याम अग्रवाल और नरेंद्रसिंह देवड़ा घायल हो गए।
आरोपियों के खिलाफ शिकायत कराई
पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि हमले के दौरान अपनी जान बचाने के लिए वह अंधेरे में खेतों की तरफ भागे। बदमाशों ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ नहीं पाए। जिसके बाद उन्होंने अपने सीनियर्स और पुलिस को इस हमले की जानकारी दी। इसके बाद आरोपियों की गाड़ी का भी नंबर नोट किया। इसी के आधार पर पुलिस ने उनकी पहचान की। हालांकि, इस मामले में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।