Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • बूंदी में तेल फैक्ट्री में जोरदार धमाके से लगी आग, टीन शेड गिरने से दबे 5 मजदूर

बूंदी में तेल फैक्ट्री में जोरदार धमाके से लगी आग, टीन शेड गिरने से दबे 5 मजदूर

जयपुर। राजस्थान में बूंदी जिले के तालेड़ा इलाके में स्थित एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 5 मजदूर नीचे दब गए। तालेड़ा इलाके में शनिवार दोपहर को फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों पर अचानक से टीन शेड का बड़ा हिस्सा गिर गया। टीन शेड के गिरने से मजदूर उसके नीचे दब गए। बैरल […]

Advertisement
Explosion in Oil Factory
  • April 19, 2025 11:14 am IST, Updated 6 days ago

जयपुर। राजस्थान में बूंदी जिले के तालेड़ा इलाके में स्थित एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 5 मजदूर नीचे दब गए। तालेड़ा इलाके में शनिवार दोपहर को फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों पर अचानक से टीन शेड का बड़ा हिस्सा गिर गया। टीन शेड के गिरने से मजदूर उसके नीचे दब गए।

बैरल पाइप फटने से धमाका

ऐसा बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में पहले बैरल पाइप फटा, जिससे आग लगी। आग लगने के बाद फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ। धमाके से टीन शेड भी नीचे गिर गई। जिसकी वजह से वहां काम कर रहे 5 मजदूर टीन शेड के नीचे दब गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। फैक्ट्री में आग की सूचना पर दमकल विभाग और राहत-बचाव की टीम को दीगई। जानकारी मिलने के बाद टीम घटना स्थल पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

एक मजदूर अभी भी फंसा

घटना की सूचना मिलते ही तालेड़ा थाना प्रभारी अजीत बागडोलिया और बूंदी तहसीलदार अर्जुन लाल मीणा घटनास्थल पर पहुंचे। इनकी मौजूदगी में तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। बचाव दल ने टीन शेड के नीचे दबे 3-4 मजदूरों को रेस्क्यू कर निकाला। बाहर निकालने के बाद मजदूरों को इलाज के लिए तालेड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं एक मजदूर अभी भी फंसा हुआ है। बाकी मजदूरों ने बताया कि अचानक हुए धमाके के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई।

4 मजदूरों को किया रेस्क्यू

जिसके बाद इमरजेंसी सायरन बजने लगा। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलने पर बूंदी नगर परिषद से तीन दमकल गाड़ियों को रवाना किया गया। साथ ही स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गया। जिसके बाद राहत-बचाव शुरू कर चार मजदूरों को रेस्क्यू किया गया। जिन्हें इलाज के लिए तालेड़ा अस्पताल भेजा गया। वहीं एक मजदूर अभी भी फंसा हुआ है।


Advertisement