जयपुर। अजमेर के होटल में अचानक से आग लगी। इस घटना में 4 लोग जिंदा जल गए और कई बुरी तरह से झुलस गए हैं। इस आग की चपेट में आने एक बच्चा भी जल गया, जिसे उसकी मां ने किसी तरह उठाकर खिड़की से बाहर फेंक दिया। वह मामूली रूप से झुलसा हुआ है। […]
जयपुर। अजमेर के होटल में अचानक से आग लगी। इस घटना में 4 लोग जिंदा जल गए और कई बुरी तरह से झुलस गए हैं। इस आग की चपेट में आने एक बच्चा भी जल गया, जिसे उसकी मां ने किसी तरह उठाकर खिड़की से बाहर फेंक दिया। वह मामूली रूप से झुलसा हुआ है।
डिग्गी बाजार स्थित नाज होटल में सुबह लगभग 8 बजे आगजनी की घटना हुई। देखते ही देखते आग होटल की 5वीं मंजिल तक पहुंच गई। होटल में बड़ी संख्या में जायरीन ठहरे हुए थे। इन लोगों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई है। जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर अनिल सामरिया ने बताया कि 8 लोगों को भर्ती कराया गया है जो बुरी तरह से झुलसे हुए हैं। इनमें से चार की मौत हो गई। 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है।
होटल में आग लगने की सूचना दमकल विभाग और राहत-बचाव टीम को दी गई। होटल तक पहुंचने का रास्ता संकरा है। इसलिए बचाव कार्य में काफी परेशानी हो रही है। रेस्क्यू के दौरान कई दमकलकर्मियों और पुलिस वालों की तबीयत बिगड़ गई। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ समेत भारी सुरक्षाबल मौजूद हैं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहां मौजूद मांगीलाल कलोसिया ने बताया कि एसी फटने की आवाज आई थी। मैं और मेरी पत्नी भागकर बाहर आए तो देखा भीषण आग लगी हुई है।
इसके बाद टैक्सी ड्राइवर को बुलाया। सूचना के आधे घंटे बाद दमकल विभाग की गाड़ियां आईं। हमने खिड़की का कांच तोड़ा और बाहर निकले। एक महिला ने अपने बच्चे को ऊपर से मेरी गोद में फेंका। वह भी कूदने लगी तो हमने उसे मना किया। एक अन्य व्यक्ति ने भी खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन उसके सिर में चोटें आई हैं।