Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, 4 टैंकरों में लगी आग, मौके पर मची अफरा-तफरी

भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, 4 टैंकरों में लगी आग, मौके पर मची अफरा-तफरी

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर भीषण हादसा हुआ। भीलवाड़ा जिले में भीलवाड़ा-कोटा राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह 4 टैंकरों की आपस में टक्कर हो गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि चारों गाड़ियों में टक्कर होते ही आग लग गई। हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। चारों टैंकर जलकर खाक हो […]

Advertisement
Horrible road accident
  • March 21, 2025 6:02 am IST, Updated 2 weeks ago

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर भीषण हादसा हुआ। भीलवाड़ा जिले में भीलवाड़ा-कोटा राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह 4 टैंकरों की आपस में टक्कर हो गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि चारों गाड़ियों में टक्कर होते ही आग लग गई। हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। चारों टैंकर जलकर खाक हो गए।

घटना की सूचना दमकल विभाग को दी

हादसे के बाद आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस जतिन जैन, बीगोद थाना प्रभारी जय सुल्तान समेत पुलिस जाप्ता घटनास्थल पर पहुंचे। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक एक ड्राइवर जिंदा जल चुका था। दमकल ​कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी आग बुझाने में लग गए।

एक टैंकर ने तीन टैंकरों में टक्कर मारी

जानकारी के मुताबिक भीलवाड़ा-कोटा राजमार्ग पर लाडपुरा चौराहे के निकट पर चार टैंकर कतार से खड़े हुए थे। तभी सुबह एक तेज रफ्तार टैंकर ने एक टैंकर को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद दोनों टैंकरों में भीषण आग लग गई। साथ ही दो और टैंकर भी इस आग की चपेट में आ गए। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि एक टैंकर चालक को बचने तक का मौका नहीं मिला। वह आग की चपेट में आ गया और जिंदा जल गया। मृतक ड्राइवर की पहचान शंभूलाल धाकड़ के रूप में हुई है, जो फूलजी खेड़ा का रहने वाला था।

कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया

पुलिस ने शव को मांडलगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। साथ ही परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। दमकल की गाड़ियों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने से पहले मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हाईवे पर भी जाम लग गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया।


Advertisement