जयपुर। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले व्यक्ति का पता लगा लिया गया है। धमकी देने वाला व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि बीकानेर सेंट्रल जेल का एक कैदी है। इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। इसके बाद जेल में सर्च […]
जयपुर। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले व्यक्ति का पता लगा लिया गया है। धमकी देने वाला व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि बीकानेर सेंट्रल जेल का एक कैदी है। इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। इसके बाद जेल में सर्च अभियान चलाया गया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बीकानेर सेंट्रल जेल से सुबह 8 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के फोन पर धमकी दी गई। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एक घंटे के अंदर इस कैदी की पहचान कर ली। बता दें कि यह कैदी हत्या के प्रयास के मामले में जेल में सजा काट रहा है। कैदी पाली का रहने वाला है और तीन महीने पहले उसे जोधपुर जेल से बीकानेर जेल शिफ्ट किया गया। वहीं, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को धमकी देने वाले आरोपी विक्रम ने भी धमकी देने के पीछे की वजह बताई।
आरोपी ने बताया कि उसके ऊपर जेल में 3 लाख रुपये का कर्ज था, जिसे वह चुका नहीं पा रहा था। उसे पता था कि अगर वह इस तरह धमकी भरा कॉल करता है तो पुलिस जांच में उसका जेल जाएगा। जिससे वह कर्जदारों से बच जाएगा। राजस्थान सीएम ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए थे कि प्रदेश की सभी जेलों में तलाशी अभियान चलाया जाए। यदि जेल परिसर में अवैध सामग्री पाई जाती है तो संबंधित जेल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही सीएम ने सभी अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि जेल के अंदर अवैध सामान कैसे जा रहा है, इसकी तुरंत जांच हो। उन्होंने निर्देश दिए थे, “नियमित रूप से पुलिस व मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में औचक तलाशी अभियान चलाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर जेलों में अवैध सामग्री पहुंचाने का नेटवर्क सामने आता है तो उसमें शामिल हर व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।”