जयपुर: महिला प्रीमियर लीग 2025 का तीसरा सीजन आज 14 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस साल भी टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 22 मैच खेले जाएंगे जिसमें 20 लीग मैच, 1 एलिमिनेटर और 1 फाइनल मैच शामिल होगा। पहले मैच में पिछले सीजन की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना […]
जयपुर: महिला प्रीमियर लीग 2025 का तीसरा सीजन आज 14 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस साल भी टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 22 मैच खेले जाएंगे जिसमें 20 लीग मैच, 1 एलिमिनेटर और 1 फाइनल मैच शामिल होगा। पहले मैच में पिछले सीजन की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना गुजरात जायंट्स से होगा. आइए जानते हैं इस रोमांचक मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारी।
आज शुक्रवार को RCB और गुजरात जायंट्स के बीच मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा जो भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। खास बात यह है कि कोटांबी स्टेडियम में अब तक कोई भी महिला टी20 मैच नहीं खेला गया है. हालांकि, यहां तीन महिला वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इन वनडे मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 278 रन रहा है जबकि यहां उच्चतम वनडे स्कोर 358/5 रन रहा है.
अबतक RCB और गुजरात के बीच कुल 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन 4 मैचों में दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीतकर बराबरी का रिकॉर्ड बना लिया है। इसका मतलब है कि दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला देखा जा रहा है। इस आकड़ें से यह मालुम चलता है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी रोचक होने वाली है।
एलिसे पेरी, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन, रेनुका सिंह, सब्बिनेनी मेघना, डैनी व्याट-हॉज, आशा शोबाना, ऋचा घोष, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, प्रमिला रावत, चार्ली डीन, वीजे जोशीता, कनिका आहूजा,स्मृति मंधाना, जाग्रवी पवार, राघवी बिस्ट।
बेथ मूनी, मन्नत कश्यप, शबनम शकील, मेघना सिंह, डींड्रा डॉटिन, भारती फुलमाली, फोबे लिचफील्ड, लौरा वोल्वार्ड्ट, प्रिया मिश्रा, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर, हरलीन देयोल, सयाली सतघरे, तनुजा कंवेर, काशवी गौतम, डेनिएल गिब्सन ,सिमरन शेख, प्रकाशिका नाइक।