जयपुर: पिछले कई दिनों से यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना विवादों में हैं। यह विवाद उनके शो इंडियाज गॉट लेटेंट में उनके द्वारा दिए गए अश्लील बातों को लेकर चल रहा है. इस शो में उन्होंने पेरेंट्स की जिंदगी को लेकर अश्लील टिप्पणियां की थीं. तभी से वह विवादों में हैं. आपको बता दें […]
जयपुर: पिछले कई दिनों से यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना विवादों में हैं। यह विवाद उनके शो इंडियाज गॉट लेटेंट में उनके द्वारा दिए गए अश्लील बातों को लेकर चल रहा है. इस शो में उन्होंने पेरेंट्स की जिंदगी को लेकर अश्लील टिप्पणियां की थीं. तभी से वह विवादों में हैं. आपको बता दें कि विवाद बढ़ने के बाद रणवीर ने माफी भी मांगी थी. अब इस मामले में कई दिग्गज लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। इसी बीच यूपी के गोरखपुर से सांसद और भोजपुरी स्टार रवि किशन ने उन पर जमकर गुस्सा जाहिर किया है.
इस मामले को लेकर रवि किशन ने साफ कहा है कि भारत में ऐसा नहीं होगा. यहां कानून बहुत सख्त है और लोगों को इससे डरना चाहिए. रवि किशन ने कहा, ‘एक वेस्टर्न शो की नकल करके इन लोगों ने अपनी असली चेहरे को दिखाया, जिसे उन्होंने एक अलग नकाब से अभी तक ढका हुआ था. यह बड़ी दुख की बात है। इस तरह की भाषा का प्रयोग. जहां हमारी पत्नियां, हमारे बच्चे, हर घर की मां-बहनें देख रही हैं। ऐसी शब्दों का इस्तेमाल करना बेहद शर्मनाक है.’ यह भारत है. आप इन सभी चीजों को यहां प्रमोट नहीं कर सकते. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कानून अपना काम जरूर करेगा।
रवि किशन ने आगे कहा, ‘ये बेहद दर्दनाक है. उनपर अनगिनत मुकदमे दर्ज किये गए हैं. भारत के कानून का डर अपने अंदर बनाकर रखिए. यह मोदी सरकार है, ये बीजेपी की सरकार है. कानून, संस्कृति, मूल्य इन सभी चीजों को लेकर मोदी सरकार बेहद संवेदनशील है. भारत सरकार, मोदी सरकार इन सब चीजों की अनुमति नहीं देती है, जहां कोई इस तरह से अश्लीलता फैलाता है। उनके बयान से जहां माताएं-बहनें शर्मिंदगी महसूस करती हैं। भारत की एक मर्यादा है, एक संस्कृति है. यह सब नहीं करना चाहिए। बहुत दुखद है।