JAIPUR। आज राजस्थान में भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी अध्यक्ष शपथ समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में राजस्थान के नए अध्यक्ष शपथ लेंगे।
सीपी जोशी आज लेंगे शपथ
आपको बता दें की कुछ दिन पूर्व चित्तौरगढ़ के सांसद सीपी जोशी को राजस्थान भाजपा प्रेजिडेंट के लिए चुना गया था. आज यानि सोमवार के दिन भाजपा पार्टी के कार्यकर्तओं के द्वारा शपथ समारोह का आयोजन किया जाएगा। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने एमएलए, एमपी फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष और जिले के अध्यक्ष को शपथ समारोह में उपस्थित रहने के निर्देश दे दिए है. उन्होंने कहा कि सीपी जोशी 12 बजकर 40 मिनट पर अपने पद को धारण करेंगे। उन्होंने कहा कि अपने पद को ग्रहण करने के बाद सीपी जोशी मोती डोंगरी में गणेश मंदिर और गोविन्द मंदिर में जाकर भगवान् का दर्शन करेंगे।
कौन है सीपी जोशी
सीपी जोशी एक भारतीय राजनीतिज्ञ एवं वर्तमान में लोक सभा में सांसद है. चित्तौड़गढ़ से लोकसभा सांसद सीपी जोशी दूसरी बार सांसद बने है. बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वे पहली बार सांसद रह चुके हैं. सीपी जोशी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राज्य अध्यक्ष थे और अब वर्तमान में पार्टी के उपाध्यक्ष भी हैं।
ब्राह्मण महापंचायत में की शिरकत
आपको बता दें 19 मार्च को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा जयपुर में ब्राह्मण महापंचायत को संबोधित किया गया था. इस आयोजन में केवल राज्य के नहीं बल्कि देश भर से बीजेपी और कांग्रेस नेता उपस्थित थे, ऐसे में चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी भी ब्राह्मण महापंचायत में उपस्थित रहें। जानकारी के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी ने ब्राह्मण वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए यह फैसला लिया है.