Sunday, September 15, 2024

राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट 14 जुलाई से होगी शुरू, प्रचार-प्रसार के लिए हो रहे रोड…

राजस्थान को राष्‍ट्रीय स्तर मोस्ट फेवरेबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा देने के लिए जोरों-शोरों से प्रयास जारी है. इसी कड़ी में 14 जुलाई से राजस्थान डोमेस्टिक मार्ट का आयोजन किया जायेगा जो 16 जुलाई तक जारी रहेगा

आरडीएम की जुलाई में शुरुआत

आपको बता दें कि राजस्थान टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार हमेशा से प्रयास करती रही है. इसी कड़ी में सरकार ने राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट की शुरुआत की है. यह आरडीएम का तीसरा संस्करण है. जिसे पर्यटन विभाग और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म इन राजस्थान द्वारा आयोजित किया जाएगा।

इन सभी संस्थानों का होगा समर्थन

बता दें कि इस मार्ट के प्रमोशन के लिए राज्य के अलग-अलग शहरों में रोड शो किए जाएंगे। इसे इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेशंस समेत कई अन्य राष्ट्रीय संघों से समर्थन मिलेगा।

रोड शो की होगी पहले शुरुआत

जानकारी के मुताबिक टूरिज्म मार्ट के लिए इसका प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जिसकी शुरुआत 9 मई को जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में होगा। वहीं रोड शो को पर्यटन निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा, एफएचटीआर के अध्यक्ष अपूर्व कुमार समेत पर्यटन की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ संबोधित करेंगे।

पर्यटन मंत्री ने दी जानकारी

पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने एफएचटीआर के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में कहा कि राजस्थान डोमेस्टिक टूरिज्म का दूसरा संस्करण सफल रहा था और अगला संस्करण बड़ा होगा।

Ad Image
Latest news
Related news