Wednesday, October 30, 2024

राजस्थान: विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में महाबैठक शुरु, CM गहलोत-पायलट समेत अन्य नेता मौजूद

जयपुर। राजस्थान में आगामी चुनाव होने वाले हैं ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच विवाद को चुनाव से पूर्व सुलझाने के लिए मीटिंग का दौर जारी है. जिसका मंथन, आलाकमान शुरू कर चुके हैं.

कांग्रेस की महाबैठक शुरू

आपको बता दें कि आज दिल्ली में एआईसीसी दफ्तर में बैठक भी चल रही है. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत तमाम नेता पहुंचे हैं.इस बैठक में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, स्पीकर सीपी जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास, भंवर जितेंद्र सिंह, रघु शर्मा, शकुंतला रावत के अतिरिक्त कई अन्य नेता शामिल है. कयास लगाया जा रहा है कि इस बैठक में शाम तक कुछ बड़ा फैसला सुनने को मिल सकता है. अब देखना होगा की इस महाबैठक ऐसे क्या पायलट और गहलोत के बीच में दरार खत्म होगा या पायलट इस बार फिर कोई नया रास्ता अपनाएंगे।

मुख्यमंत्री गहलोत वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अंगूठे में फ्रैक्चर होने की वजह से वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हैं. इस बैठक में अहम मुद्दा यह रहेगा कि राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और वतमान में विधायक सचिन पायलट की इस साल के विधानसभा चुनाव में क्या भूमिका होगी? बता दें कि पिछले मीटिंग में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें पूरा सम्मान देने का आश्वासन दिया था.

राजस्थान कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक

राजस्थान में आगामी चुनाव से पूर्व कांग्रेस की मीटिंग चुनाव के तैयारियों को लेकर जारी है. इसी बीच पायलट गुट प्रदेश सरकार पर दबाव बनाते जा रहा है. माना जा रहा है कि पायलट समर्थकों को संगठन में अधिक जगह मिल सकती है.

Ad Image
Latest news
Related news